प्रदेश
CM योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, कई प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

लखनऊ। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक और अहम कदम बढ़ाने जा रही है। उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के तहत मेगा श्रेणी के प्रोजेक्ट यानी बड़ी औद्योगिक परियोजनाओं को विशेष सुविधाएं और रियायतें दी जाएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को होने जा रही कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव मंजूरी के लिए रखा जाएगा। फरवरी में होने जा रहे डिफेंस एक्सपो में चूंकि बड़े-बड़े औद्योगिक घराने शामिल होंगे, इसलिए इस प्रस्ताव को काफी अहम माना जा रहा है।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा, औद्योगिक विकास, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, राज्य संपत्ति विभाग से जुड़े कई प्रस्ताव कैबिनेट में पेश होंगे। ग्राम उम्भा जनपद सोनभद्र के चिन्हित पात्र परिवारों तथा एसईसीसी 2011 में छूटे हुए पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान में सम्मिलित शामिल करने जा रही है। आरोग्य निधि के अंतर्गत स्थापित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा कोष में कतिपय संशोधन किए जाने के संबंध में प्रस्ताव रखा जाएगा। राजकीय मेडिकल कॉलेजों में संविदा के आधार पर नियुक्त किए जाने वाले चिकित्सा शिक्षकों के मानदेय का पुनर्निर्धारण किए जाने के संबंध में प्रस्ताव रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: रेजांगला के वीर शहीदों को याद करते हुए अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि
खनिज के अवैध परिवहन को नियंत्रित करने हेतु प्रदेश की टोल प्लाजा ऊपर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन आधारित सिस्टम लगाए जाने हेतु इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली को सेवा प्रदाता नामित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव रखा जाएगा। राज्य सम्पति विभाग के स्टाफ पूल में निष्प्रयोज्य घोषित एवं नीलाम किये गए 16 वाहनों के सापेक्ष आवश्यकता एवं औचित्य के दृष्टिगत प्रतिस्थापन स्वरूप 16 नए वाहन का क्रय किए जाने का प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा सकता है।http://www.satyodaya.com
प्रदेश
रेजांगला के वीर शहीदों को याद करते हुए अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। 18 नवम्बर 1962 में लद्दाख में चीनी आक्रमण के समय भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को याद करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। सपा मुखिया ने कहा कि आज भारत के उन वीर शहीदों को याद करने और नमर करने का दिन है, जिन्होंने 1962 में चीन की विशाल सेना से अंतिम सांस तक लड.ते हुए अपना प्राण न्यौछावर कर दिए थे। इतिहास में रेजांगला नाम से दर्ज यह घटना हमेशा भारत के उन 114 वीर शहीदों के शौर्य और बलिदान के लिए याद की जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, इस शौर्य दिवस पर वीर नायक मानद कैप्टन रामसिंह यादव भी याद आते हैं। इन सभी शहीदों को हार्दिक नमन।

बता दें कि 1962 में 18 नवंबर के दिन ही चीनी सैनिकों ने दक्षिण लद्दाख के रेजांगला में ठण्ड, अंधेरा और बर्फबारी के बीच अचानक हमला कर दिया था। उस वक्त रेजांगला में भारतीय सेना की 13वीं कुमायूं रेजीमेंट के जवान तैनात थे। रेजांगला के रास्ते लद्दाख की चुशुल घाटी में प्रवेश करने का प्रयास कर रही चीनी सैनिकों की फौज को भारतीय सेना के 120 जवानों ने रोके रखा। मेजर शैतान सिंह की अगुवाई में इन जवानों ने अंतिम सांस तक लड़ते हुए चीनी सेना के 1300 जवानों को मौत के घाट उतार दिया। एक-एक भारतीय जवान ने 10-10 चीनी सैनिकों का मुकाबला किया। कुमांयू रेजीमेंट की अहीर कम्पनी के 120 जवानों ने गोला बारूद खत्म होने पर चाकू-छूरे, पत्थर से भी ये लड़ाई लड़ी। इसमें 114 सैनिकों की शहादत हुई।
यह भी पढ़ें-भाजपा विधायक पर आशियाना में जमीन हड़पने का आरोप…
अखिलेश यादव ने कहा, 54 वर्ष पूर्व के अदम्य साहस की रेजांगला गाथा में भारतीय सैनिकों के शौर्य की चीनियों ने भी प्रशंसा की थी। युद्ध के 3 महीने बाद जब शहीद सैनिकों के पार्थिव शरीर मिले तब कई मृत सैनिकों की उंगलियां ट्रिगर पर थी। वे अंतिम सांस तक लड़ते-लड़ते शहीद हुए। उनकी वीरता से लद्दाख चीनी कब्जे में जाने से बच गया। उनकी शहादत को सलाम।http://www.satyodaya.com
प्रदेश
उन्नाव: पीड़ित किसानों, महिलाओं से सपा के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

लखनऊ। उन्नाव में उचित मुआवजे की मांग कर रहे किसानों पर बर्बर लाठीचार्ज को लेकर विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं। अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का एक जांच दल सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचा। समाजवादी जांच दल ने उन्नाव तहसील सदर के गांव कन्हवापुर की पीड़ित किसानों, महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों से बात की और उनको न्याय दिलाने के लिए आश्वस्त किया।

इस जांच दल में नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अतिरिक्त एमएलसी सुनील सिंह यादव, पूर्व विधायक उदयराज यादव, मनीषा दीपक, युवा नेता मोहम्मद एबाद एवं पूर्व जिला महासचिव राजेश यादव शामिल थे।
यह भी पढ़ें-बिजली कर्मचारियों की हड़ताल में शामिल नहीं होगा पाॅवर ऑफिसर्स एसोसिएशन
बता दें कि बीत शनिवार को उन्नाव के गंगा ट्रांस सिटी के लिए अधिग्रहीत जमीन का उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे किसानों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। जिसमें कई किसानों को गंभीर चोटें भी आईं। पुलिस ने किसान नेताओं को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे भी दर्ज किए। किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस भी सरकार पर हमलावर है। वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने भी किसानों पर बर्बरता की निंदा की है।http://www.satyodaya.com
प्रदेश
बिजली कर्मचारियों की हड़ताल में शामिल नहीं होगा पाॅवर ऑफिसर्स एसोसिएशन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पाॅवर कारपोरेशन में करोड़ों रुपए के घोटाले के विरोध में बिजली कर्मचारियों की प्रदेश व्यापी हड़ताल और कार्यबहिष्कार से पाॅवर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने खुद को अलग कर लिया है। सोमवार को पाॅवर ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मुलाकात की। जिसके बाद एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन से खुद को अलग रखने का ऐलान किया। बिजली कर्मचारियों की 2,268 करोड़ रुपए के पीएफ घोटाले को लेकर कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में उप्र पावर ऑफिसर्स एसोशिएसन के एक प्रतिनिधि मण्डल ने श्रीकांत शर्मा से मुलाकात की। एसोसिएशन ने ऊर्जा मंत्री के सामने डीएचएफएल में फंसी बिजली कर्मचारियों के भविष्य निधि की रकम दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की। ताकि बिजली कर्मचारियों और सरकार के बीच का टकराव खत्म हो सके। साथ ऊर्जा निगमों में कामकाज सुचारू रूप से चलता रहे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को एक ज्ञापन भी सौपा।

ऊर्जा मंत्री ने पदाधिकारियों को डीएचएफएल मामले में अब हुई कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यह भी बताया कि जिन कर्मचारियों ने जीपीएफ सीपीएफ से शादी, विवाह या अन्य कार्य के लिए कार्पोरेशन से धनराशि की मांग की है, सभी को भुगतान भी किया जा रहा है। ऊर्जा मंत्री ने आश्वस्त किया कि आगे भी कोई समस्या नहीं आएगी। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार सभी कर्मचारियों का पैसा वापस करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। ऊर्जा मंत्री के साथ वार्ता के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ऐलान किया कि सरकार द्वारा की गयी अब तक की कार्रवाई से हम संतुष्ट हैं। इसलिए सभी सदस्यों ने निर्णय लिया है कि अगले निर्णय तक पावर आफीसर्स एसोसिएशन का कोई भी सदस्य कार्यबहिष्कार या हड़ताल में शामिल नहीं लेगा।
यह भी पढ़ें-संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने खास कार से पहुंचे प्रकाश जावड़ेकर
ऊर्जा मंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मण्डल में उप्र पावर आफिसर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, महासचिव अनिल कुमार, सचिव आरपी केन, संगठन सचिव अजय कुमार, योगेश कुमार, मध्यांचल महासचिव आदर्श कौशल, अवनीश कुमार आदि शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि आज पूरे प्रदेश में पावर आफीसर्स एसोसिएशन के हजारों सदस्यों ने सभी बिजली कम्पनियों में प्रतिदिन की तरह अपना कार्य किया। एसोसिएशन के सदस्य 19 नवंबर को भी कार्य बहिष्कार/हड़ताल से खुद को अलग रखेंगे।http://www.satyodaya.com
-
प्रदेश2 days ago
उत्तर प्रदेश के सभी सराफा कारोबारियों को शस्त्र लाइसेंस देने की मांग
-
देश3 days ago
पीएम मोदी के सलाहकार से मिला इप्सेफ का प्रतिनिधि मंडल
-
देश3 days ago
डाॅ. कफील खान का निलंबन वापस लेने के लिए सीएम योगी को पत्र लिखेगा आईएमए
-
प्रदेश3 days ago
STF ने प्रतिबंधित पंक्षियों की तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार
-
लखनऊ लाइव3 days ago
गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने से खफा यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
-
प्रदेश3 days ago
पंजाब के MLA के साथ ब्याह रचाएंगी रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह
-
अपना शहर19 hours ago
चोरी, लूटपाट व अपराध पर लगाम लगाने में सिक्योरिटी एजेंसियां देंगी पुलिस का साथ
-
देश3 days ago
गोवा: एक बार फिर मिग 29-के लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, बाल-बाल बचे पायलट….