प्रदेश
सीओ कैंट को धमकाने के मामले में मंत्री स्वाति सिंह पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई

लखनऊ। अंसल प्रकरण में कैंट सीओ को धमकाने के मामले में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार स्वाति सिंह को तलब किया था। बताया जा रहा है कि सीएम योगी स्वाति सिंह से बेहद नाराज हैं।
सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि स्वाति सिंह पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। मामले की जानकारी दिल्ली में बीजेपी आलाकमान तक पहुंच चुकी है। सीएम योगी ने भी स्वाति सिंह आज कड़ी फटकार लगाई है। डीजीपी ओपी सिंह ने एसएसपी लखनऊ से इस मामले पर 24 घंटे में रिपोर्ट देने के लिए कहा है। वह सीओ कैंट बीनू सिंह का बयान दर्ज करेंगे। सूत्रों के अनुसार, डीजीपी की रिपोर्ट आने के बाद स्वाति सिंह को मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है।
हालांकि, इस मामले पर अभी तक स्वाति सिंह की प्रतिक्रिया नहीं आई है। मीडिया ने स्वाति सिंह से आज उनके सरकारी आवास पर मिलने की भी कोशिश की लेकिन उन्होंने किसी से बातचीत नहीं की। बताया ये भी जा रहा है कि इस दौरान उनके समर्थकों ने मीडिया से अभद्रता की है।
ये भी पढ़ें: सीओ कैंट को धमकाते मंत्री स्वाति सिंह का कथित ऑडियो वायरल
बता दें, शुक्रवार को मंत्री स्वाति सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अंसल कंपनी के खिलाफ पीजीआई थाना में एफआईआर दर्ज होने पर सीओ कैंट से सवाल-जवाब कर रही हैं। वह सीओ से यह भी कह रही हैं कि अगर यहां काम करना है तो एक दिन आकर बैठ लीजिएगा। http://www.satyodaya.com
प्रदेश
मेरठ: इंस्पेक्टर ने कार से बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर, एक की मौत…

मेरठ: दबथुवा में मेरठ-करनाल हाईवे पर इंस्पेक्टर ने कार से बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने घायल पिता-पुत्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने इंस्पेक्टर को कार समेत पकड़ लिया और पुलिस के हाथों सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने कार चालक इंस्पेक्टर अरविंद कुमार निवासी बनती खेड़ा थाना बाबरी (शामली) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं इंस्पेक्टर को थाने से ही जमानत दे दी गई। इंस्पेक्टर मेरठ क्राइम ब्रांच में तैनात है।
ये भी पढ़ें: गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने से खफा यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
भलसोना निवासी रवि किरण ने पुलिस को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शुक्रवार दोपहर उनका भतीजा महकार (60) अपने बेटे वंश के साथ बाइक से मेरठ जा रहा था। इस दौरान गंगनहर पुल से आगे बाइक खराब होने पर वे पैदल ही बाइक लेकर चलने लगे। पुल को पार करते समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने बाइक में टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक भागा तो कार डिवाइडर से टकरा गई। ग्रामीणों ने कार सवार इंस्पेक्टर को पकड़ लिया। वहीं ग्रामीणों ने कार से शराब की बोतल और गिलास भी बरामद किया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए इंस्पेक्टर को निलंबित करने की मांग भी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करवाया। http://www.satyodaya.com
प्रदेश
गोवा के डीजीपी प्रणब नंदा का हार्ट अटैक से हुआ निधन

पणजी। गोवा के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रणब नंदा का कल रात नई दिल्ली में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। नंदा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी थे जिन्हें गृह मंत्रालय द्वारा इस साल 25 फरवरी को गोवा ट्रांसफर कर दिया गया था।
पुलिस महानिरीक्षक जसपाल सिंह ने नंदा की मौत की पुष्टि की, उन्होंने कहा कि जब हमें यह जानकारी मिली तो उस पर विश्वास कर पाना बहुत ही मुश्किल था। हमें यकीन नही हो रहा था सच में ऐसा हुआ है। यह स्तब्ध करने वाला था। सिंह ने बताया कि, हमें उनके परिवार द्वारा उनके निधन की खबर मिली। हार्ट अटैक आने के कारण उनका निधन हो गया। वह शुक्रवार को गोवा में आधिकारिक समारोह में भाग लेने के बाद दिल्ली के दौरे पर थे। गोवा के डीजीपी के तौर पर नंदा की तैनाती फरवरी में हुई थी। वह इससे पहले गृहमंत्रालय में कई पदों पर कार्य कर चुके हैं और उन्हें एक सक्रिय अधिकारी माना जाता है। गोवा में उन्होंने बहुत कम सार्वजनिक बातचीत में हिस्सा लिया है और उन्हें सख्त अधिकारी के तौर पर जाना जाता है।
यह भी पढ़ें: मेरठ: बदमाशों ने घर में घुसकर स्कूल संचालक के बेटे को मौत के घाट उतारा…
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने नंदा के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘गोवा के डीजीपी श्री प्रणब नंदा (आईपीएस) के निधन से स्तब्ध और दुखी हूं। उनके परिवार के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है। इस दुख की घड़ी में भगवान उन्हें शक्ति दे।’http://www.satyodaya.com
प्रदेश
किसानों को लॉलीपॉप दे रही योगी सरकार: मसूद अहमद

लखनऊ। लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश का किसान भारतीय जनता पार्टी के झूठे लाॅलीपाप के चक्कर में निरन्तर तबाही का मंजर झेल रहा है क्योंकि उनकी आय दोगुनी करने का सपना दिखाने वाली सरकार अब अनदेखी करने पर तुली है। गन्ना किसानों का अभी तक हजारों करोड रूपया बकाया है। जिसके फलस्वरूप किसानों के बहुत सारे आवयश्यक कार्य रूके हुए हैं। प्रदेश सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य भी 450 रूपये प्रति कुन्तल नहीं किया जिससे किसानों में मायूसी है।
डाॅ0 अहमद ने कहा कि प्रदेश के अनेकों जनपदों में अभी तक धान क्रय केन्द्र भी नहीं खोले गए हैं और जहां खुले भी हैं वहां कर्मचारियों की मिलीभगत से बिचैलियों द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है और उनके धान औने पौने दामों पर खरीदे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मेरठ: बदमाशों ने घर में घुसकर स्कूल संचालक के बेटे को मौत के घाट उतारा…
रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार से मंाग करते हुये कहा कि तत्काल बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करने के साथ साथ गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रूपये प्रति कुन्तल किया जाए तथा धान क्रय केन्द्रों की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जाय ताकि किसानों का शोषण बंद हो सके। साथ ही उन्होंने प्रदेश के लघु और सीमान्त किसानों को केन्द्र सरकार द्वारा मिलने वाली किसान मानधन योजना की समीक्षा की जाए क्योंकि सभी किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा http://www,satyodaya.com
-
प्रदेश18 hours ago
सीओ कैंट को धमकाते मंत्री स्वाति सिंह का कथित ऑडियो वायरल
-
बिहार3 days ago
बिहार: अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को रौंदा, 6 लोगों की मौत, अन्य घायल…
-
प्रदेश3 hours ago
STF ने प्रतिबंधित पंक्षियों की तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार
-
क्राइम-कांड2 days ago
एसटीएफ ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का किया भंड़ाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
-
सोशल ट्रेंडिंग2 days ago
कश्मीरी युवक को पीटने, जय श्रीराम का नारा लगाने वाले वायरल वीडियो का सच!
-
देश2 days ago
भारत के इस गांव में लड़के और लड़कियां एक-दूसरे को पान खिलाकर करते हैं पसंद
-
क्राइम-कांड2 days ago
पुलिस की लापरवाही हुई उजागर, छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार करने में रही नाकाम
-
प्रदेश2 days ago
सामूहिक विवाह समारोह में 21 जोड़ों ने लिए सात फेरे, थामा एक-दूसरे का हाथ