प्रदेश
परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बने उत्तर प्रदेश भाजापा के नए अध्यक्ष…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद उनके नाम पर मुहर लगी। वे डॉ महेंद्रनाथ पांडेय की जगह लेंगे।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका में आतंकियो ने नहीं ड्रग तस्करों ने मचाई थी तबाही!
बता दें कि स्वतंत्र देव सिंह का जन्म यूपी के मिर्जापुर जिले में हुआ। बुंदेलखंड से पिछड़ी जाति से आते हैं लेकिन उनकी कर्मभूमि बुंदेलखंड का जालौन जिला रही। बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले स्वतंत्र देव सिंह अपने परिवार के पहले व्यक्ति थे जो आरएसएस से जुड़े फिर बीजेपी में आकर सक्रिय राजनीति में इस मुकाम तक पहुंचे।http://www.satyodaya.com
प्रदेश
पीएफ घोटाले को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, भाजपा सरकार में ही हुआ पूरा घोटाला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पाॅवर कारपोरेशन (यूपीपीसीएल) में कर्मचारियों भविष्य निधि घोटाले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दावा किया है कि उनके पास डीएचएफएल में हुए निवेश का पूरा ब्यौरा है। मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा, यूपीपीसीएल में अकाउंट से डीएचएफएल में हुए निवेश का पूरा रिकार्ड कांग्रेस पार्टी के पास है। लल्लू ने कहा कि सरकार से हमने लगातार जवाब तलाब किया, लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया। भाजपा सरकार अपनी जवाबदेही से बच रही है। पीएफ घोटाले में गया पूरा पैसा भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही डीएचएफएल में ट्रांसफर किया गया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 7 अक्टूबर 2017 के बाद 2300 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश डीएचएफएल में किया गया। दिसंबर 2018 तक डीपीएफ की रकम 60 किश्तों में डीएचएफएल में जमा कराई गयी। कांग्रेस नेता ने एक बैंक स्टेमेंट दिखाते हुए कहा, यह कागज इस बात का प्रमाण है कि किस तरह से यूपीपीसीएल के खाते से डीएचएफएल को रकम ट्रांसफर की गयी। लल्लू ने कहा कि बिजली कर्मचारी दो दिन से अपनी गाढ़ी कमाई के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनसे वार्ता करने के बजाय उन्हें धमकी दे रही है। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। अभिव्यक्ति की आजादी को छीनने का प्रयास किया जा रहा है। कर्मचारियों की बीबी व बच्चों ने भी सड.कों पर लगातार प्रदर्शन किया है।

श्री लल्लू ने कहा कि आखिर यह कैसा न्याय है कि पूर्व के एमडी को गिरफतार किया गया लेकिन भाजपा सरकार के कार्यकाल में जिन अधिकारियों ने डीएचएफएल में पैसा निवेश किया, उनके खिलाफ कोई कोई कार्रवाई नहीं हुआ। श्री लल्लू ने पूछा कि आलोक कुमार पर सरकार इतनी मेहरबान क्यों है? ऐसी क्या वजह है कि ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पर मुख्यमंत्री अब तक मेहरबान हैं? कांग्रेस नेता ने कहा, प्रदेश की जनता और बिजली कर्मचारी जानना चाहते हैं कि आखिरी भाजपा सरकार में भविष्य निधि का जो पैसा डिफाल्टर कंपनी में निवेश किया गया, वह कैसे वापस आएगा? श्री लल्लू ने कहा, कांग्रेस ने सोमवार को भी सरकार से 8 सवाल पूछे, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला। श्री लल्लू ने कहा कि हमारी मांग है कि ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को बर्खास्त किया जाए। यूपीपीसीएल के एमडी, सीएमडी और प्रमुख सचिव को भी पद से हटाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए। सरकार जब तक ये कदम नहीं उठाएगी, कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक बिजली कर्मचारियों के संघर्ष करती रहेगी।
यह भी पढ़ें-होमगार्ड ड्यूटी घोटाला: होमगार्ड कार्यालय में लगी आग पर सीएम योगी सख्त नाराज
उन्नाव के पीड़ित किसानों की भी आवाज बनेगी कांग्रेस
उन्नाव में किसानों पर बर्बर लाठीचार्ज के बारे में श्री लल्लू ने बताया कि कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित किसानों से मिलने गया है। हमारी पार्टी पीडि.त किसानों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। जरूरत पड़ने पर हम उनके आंदोलन में के सहभागी भी बनेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि देश की बदहाल अर्थव्यवस्था को लेकर 20 नवंबर से पूरे प्रदेश में कार्यक्रम शुरू होंगे। जो 25 नवंबर तक चलेंगे। लल्लू ने बताया कि 30 नवंबर को सोनिया गांधी के नेतृत्व में प्रस्तावित भारत बचाव रैली को अब 14 दिसंबर कर दिया गया है। प्रेस कांन्फे्रंस में अजय कुमार लल्लू के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव त्यागी, मीडिया प्रभारी उमाशंकर सहित कई नेता मौजूद रहे।http://www.satyodaya.com
क्राइम-कांड
यूपी एसटीएफ ने किया रणदीप भाटी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने रणदीप भाटी एवं अमित कसाना गैंग का सक्रिय अपराधी प्रमोद उर्फ पिन्टू पुत्र धर्मपाल को गिरफ्तार करने में सफलत हासिल की है। जिसमें बताया गया है कि उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस जिंदा, एक आॅल्टो कार, एक मोबाइल, चेक एंव पासबुक जोकि विशाल ट्रांसपोर्ट के नाम से थी और दो विशाल ट्रांसपोर्ट प्रमोद के नाम का पैन कार्ड बरामद किया है। जिसको गिरफ्तार कर स्थानिय थाने द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एसटीएफ एसएसपी राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एसटीएफ नोएडा को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रिठौरी के रणदीप भाटी एवं कुलवीर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य तथा कई थानों से वांछित आरोपी दादरी जाने वाला है। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त स्थानिय पुलिस से सम्पर्क कर मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंचकर प्रमोद उर्फ पिन्टू को दादरी रेलवे क्रासिंग के पास थाना दादरी से गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें :- उपजिलाधिकारी के यहां तैनात था फर्जी सिपाही, यूपी एसटीएफ ने दबोचा
गिरफ्तार आरोपी प्रमोद उर्फ पिन्टू ने पूछताछ पर बताया कि वह कक्षा 9 पास है तथा वह कुख्यात अपराधी रणदीप भाटी के भांजे अमित कसाना के साथ पढ़ाई कर चुका है। पहले वह ग्राम रिठौरी में ही इनके छोटे-मोटे काम देखता था। लेकिन साल 2011 से कुलवीर भाटी ने विशाल भारत ट्रांसपोर्ट कम्पनी का प्रोपराईटर का काम देखने के लिए कहा और इस कम्पनी का ‘प्रोपराईटर’ उसे (प्रमोद उर्फ पिन्टू) बना दिया गया। इस कम्पनी की अपनी व उसके नाम लगभग 2 दर्जन व अन्य वाहन ट्रके फाईनेस कराई गयी हैं।http://www.satyodaya.com
प्रदेश
अयोध्या फैसला: डीजीपी ओपी सिंह ने पत्र लिखकर पुलिसकार्मिकों को सराहा

लखनऊ। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला दिया। फैसले का इंतजार पूरा देश सालों से कर रहा था। फैसला बड़ा था क्योंकि दो धर्मों की भावनाएं भी इसके साथ जुड़ी थीं। लिहाजा पुलिस पर काफी दबाव था कि फैसले के बाद किसी तरह की अप्रिय घटना न होने पाए। पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। पुलिस ने सोशल मीडिया से लेकर सड़कों-चौराहों तक कड़ी नजर रखी। अब इसे लेकर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस कार्मिकों का आभार व्यक्त करते हुए उनकी सराहना की है।
ये भी पढ़ें: बीएचयू विवाद: डॉ. फिरोज खान के साथ संविधान, निजाम और कबीर, फिर भी विरोध!
डीजीपी ने पत्र लिखकर कहा कि, विभिन्न त्योहारों एवं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण सुरक्षा का परिदृश्य कानून-व्यवस्था के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था। लेकिन आप सभी ने शांति और कानून-व्यवस्था में अपना शत-प्रतिशत योगदान दिया। मैं आप सभी की आभारपूर्वक सह्रदय सराहना करता हूं। http://www.satyodaya.com
-
प्रदेश2 days ago
उत्तर प्रदेश के सभी सराफा कारोबारियों को शस्त्र लाइसेंस देने की मांग
-
अपना शहर1 day ago
चोरी, लूटपाट व अपराध पर लगाम लगाने में सिक्योरिटी एजेंसियां देंगी पुलिस का साथ
-
प्रदेश3 days ago
पंजाब के MLA के साथ ब्याह रचाएंगी रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह
-
प्रदेश3 days ago
मुआवजे की मांग कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज, प्रियंका ने CM योगी पर साधा निशाना
-
प्रदेश1 day ago
गोरखपुर: बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर को मारी गोली, 11 लाख लूटकर फरार
-
अपना शहर2 days ago
लखनऊ को हरा-भरा करने के लिए फिक्की फ्लो ने शुरू की ‘ग्रीन लखनऊ’ मुहिम
-
लखनऊ लाइव2 days ago
लखनऊ: गोमती नदी में लड़की ने लगाई छलांग, मौत
-
लखनऊ लाइव2 days ago
अयोध्या फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर करेगा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड