बिहार
बिहार: अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को रौंदा, 6 लोगों की मौत, अन्य घायल…

बिहार: नालंदा में गिरियक थाना क्षेत्र में घोराही गांव स्थित एनएच 31 पर बुधवार को एक ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। वहीं इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। घायलों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही गिरियक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: जल निगम मुख्यालय पर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन…
जानकारी के मुताबिक बिहारशरीफ-रांची एनएच पर ऑटो सवारी लेकर आ रहा था। इस दौरान दूसरी ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ऑटो को रौंदते हुए निकल गया। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो मुख्य सड़क से काफी दूर जा कर गिरी। हादसे की तेज आवाज सुनते ही स्थानीय लोग बचाव के लिए दौड़े और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान नवादा जिला के कुटरी गांव निवासी पूनम देवी व यूपी के एटा निवासी नंद किशोर के रूप में हुई है। वहीं अभी 4 मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में दौलती देवी, सुनीता देवी व सुधांशु कुमार हैं। http://www.satyodaya.com
बिहार
पटना: डीजल चोरी करते पकड़ा गया युवक, भीड़ ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की हत्या

प्रतीकात्मक चित्र
पटना: फतुहा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी से डीजल चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए युवक को लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। साथ ही उसे मृत समझकर लोग उसे छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि फतुहा थाना क्षेत्र के नयका रोड पर रोज रात बड़ी संख्या में ट्रक और अन्य गाड़ियां खड़ी रहती हैं। वहीं मंगलवार की रात कुछ लोगों ने एक गाड़ी से युवक को डीजल चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया। नाराज लोगों की भीड़ ने बिना कुछ सोचे समझे ही चोर को पीटना शुरू कर दिया। जिसके हाथ में जो लगा उससे मारपीट की गई। पिटाई करने के बाद जब चोर मरणासन्न हो गया, तो लोग उसे छोड़कर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: इन राशियों पर मेहरबान है शनि, बनेंगे सारे काम
पुलिस कर्मियों के अनुसार जब वो लोग घटना स्थल पर पहुंचे, तो युवक खून से लतपथ पड़ा था और उसकी सांसें चल रही थीं। बता दें कि उक्त युवक ने चोरी की थी, जिसपर उसके साथ मारपीट की गई है। घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। http://www.satyodaya.com
बिहार
अयोध्या फैसले पर तेजस्वी यादव ने कहा, मंदिर-मस्जिद नहीं स्कूल कॉलेज व हॉस्पिटल बनवाएं

बिहार। अयोध्या विवाद पर आज शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के साथ ही निपटारा हो गया। फैसले के बाद राजनीतिक हलकों में इस ऐतिहासिक फैसले के बाद लोगों से इसे स्वीकार करने और देश में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है। इस फैसले के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया आ रही है।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया आ रही है जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि फैसला सर्वमान्य है लेकिन राजनीतिक दलों को मंदिर-मस्जिद बनने से ज्यादा अच्छे स्कूल कॉलेज और हॉस्पिटल बनाने चाहिए।http://www.satyodaya.com
बिहार
बिहार: जब आसमान से हुई चांदी की बारिश तो लोगों के उड़े होश

बिहार: हम सभी ने बचपन से ही आसमान से पानी की वर्षा होते हुए तो सुना है और देखा भी है। लेकिन क्या आपने कभी आसमान से चांदी की वर्षा होते हुए देखा या सुना है? नहीं न…लेकिन हम बात कर रहे हैं बिहार के सीतमढ़ी जिले के सुरसंड प्रखंड की जहां बुधवार की सुबह आसमान से चांदी की ‘बारिश’ से वहां के लोग बिल्कुल दंग रह गए।
बताया जा रहा है कि लोगों ने सुरसंड के टॉवर चौक से बाराही गांव तक जाने वाली सड़क पर चांदी बिखरी पाई। सुबह-सुबह चांदी की बारिश से लोग हैरत में पड़ गए। हर किसी शख्स की जुबान पर एक ही एक सवाल था कि आखिर सड़कों पर इतनी शुद्ध चांदी कहां से आई? जानकारी के मुताबिक सुरसंड नगर पंचायत के आंबेडकर चौक से जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज बराही सहसराम रोड ललिया चौक तक चांदी की बूंदी मिली।
ये भी पढ़ें: नीरव मोदी ने ब्रिटेन कोर्ट में कहा- भारत को सौंपा गया तो कर लूंगा आत्महत्या….
मंगलवार आधी रात से लोग चांदी की बूंदों को इकठ्ठा कर अपने घर ले जाने लगे और सुबह होते-होते लोगों की भीड़ जमा होने लगी। लोगों ने करीब 100-200 ग्राम तक चांदी की बूंदी चुनी। सड़क पर चांदी कैसे गिरी, इसको लेकर अभी भी रहस्य बना हुआ है।
यह आशंका जताई जा रही है कि नेपाल बॉर्डर पास में शायद कोई तस्कर किसी बोरी में चांदी ले जा रहा होगा और बोरी फट जाने से चांदी रास्ते भर गिरती चली गई होगी। चर्चा है कि 50 किलो से अधिक चांदी चुनी गई। थानाध्यक्ष भोला कुमार ङ्क्षसह ने कहा कि मामले की जांच जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार आधी रात तस्कर नेपाल से चांदी की तस्करी करते हैं। http://www.satyodaya.com
-
प्रदेश3 days ago
मालिनी अवस्थी की बेटी की शादी में पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और CM योगी….
-
प्रदेश3 days ago
भाजपा की नीतियां विनाशक हैं, देश को अंधेरे में ढकेल रही सरकार: अखिलेश
-
प्रदेश2 days ago
कानपुर: ट्रक पलटते ही मछलियों पर टूट पड़े लोग, जानिए क्या है पूरा मामला
-
प्रदेश2 days ago
आज देव दिवाली के मौके पर काशी के घाटों को 11 लाख दीयों से किया जाएगा रौशन…
-
ख़ैरियत2 days ago
भारत को तेजी से जकड़ रहा मधुमेह, देश में करीब 61 मिलियन डायबिटीज रोगी
-
प्रदेश2 days ago
यूपी: गैस प्लांट के बाहर खड़े ट्रक में लगी आग, एक की मौत, 2 झुलसे…
-
अंतरराष्ट्रीय2 days ago
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग, वैज्ञानिकों ने भारतीय माॅनसून को ठहराया जिम्मेदार
-
खेल- खिलाड़ी3 days ago
दीपक चाहर की शानदार हैट्रिक, भारत ने टी-20 सीरीज जीती