व्यापार
करणी सेना ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील साजन के खिलाफ किया प्रदर्शन
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील सिंह साजन द्वारा क्षत्रियों को अंग्रेजों का गुलाम बताए जाने पर क्षत्रिय समाज नाराज है, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व करणी सेना ने सुनील साजन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से सुनील साजन को पार्टी से निकालने की मांग की है जा रही है।https://satyodaya.com
व्यापार
भारतीय संविधान दिवस पर SSP ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई शपथ

लखनऊ। राजधानी में राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर एसएसपी लखनऊ द्वारा पुलिस ऑफिस में उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों को शपथ दिलायी गई। संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है। 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू होने से पहले 26 नवंबर 1949 को इसे अपनाया गया था। संविधान सभा के सदस्यों का पहला सेशन 9 दिसंबर 1947 को आयोजित हुआ। इसमें संविधान सभा के 207 सदस्य थे। संविधान की ड्रॉफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ बी आर अंबेडकर थे। इन्हें भारत के संविधान का निर्माता भी कहा जाता है।
यह भी पढ़ें: SC के आदेश पर 27 नवंबर को महाराष्ट्र में कराया जाएगा बहुमत परीक्षण…
सरकार ने 19 नवंबर, 2015 को राजपत्र अधिसूचना की सहायता से 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया था। समिति के अध्यक्ष डॉ0 भीमराव अंबेडकर के जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 से संविधान दिवस मनाया गया। जिसके परिपेक्ष्य में भारतीय संविधान के 70वें संविधान दिवस के अवसर पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस ऑफिस में मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को संविधान के बारे में बताया वहीं शपथ भी दिलाई। इस मौके पर एसएसपी ने निर्देशित किया कि समस्त पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को संविधान के बारे में अवगत कराते हुए शपथ दिलाई गई। संविधान को सर्वोपरि बताते हुये एसएसपी के द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त पुलिस अधिकारी, कर्मचारी संविधान का पालन करते हुये, अपनेकर्तव्य को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाये।

साथ ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस ऑफिस का भी निरीक्षण करते हुये, साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव व अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर एसपी प्रोटोकॉल, आरआई लाइन व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।http://www.satyodaya.com
व्यापार
पूर्वी यूपी में एजीआर शेयर का मार्केट लीडर बना रिलायंस जियो

लखनऊ। अपने विस्तृत नेटवर्क, आकर्षक ऑफर और करोड़ों ग्राहकों के दम पर रिलायंस जियो कामयाबी के नए कीर्तिमान गढ़ते जा रहा है। अडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) के हिसाब से पूर्वी यूपी में रिलायंस जियो सबसे बड़ी टेलीकाॅम कंपनी बन गयी है। ट्राई की नई रिपोर्ट के अनुसार जुलाई-सितंबर तिमाही में जियो ने अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों को पछाड़ते हुए एजीआर में मार्केट लीडर बनकर उभरी है। जियो के एजीआर शेयर जहां 49 प्रतिशत हो गए हैं, वहीं वहीं दूसरी बड़ी टेलीकाॅम कंपनी एयरटेल का एजीआर शेयर 29 प्रतिशत रह गया है। वोडाफोन-आईडिया का एजीआर शेयर मात्र 20 प्रतिशत रह गए हैं। जबकि मार्केट में बीएसएनएल का शेयर सिर्फ 2 प्रतिशत रह गया है।
यह भी पढ़ें-प्रमुख सचिव ने मोहनलालगंज तहसील का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
जियो ने पिछले तिमाही की तुलना में जुलाई-सितम्बर 2019 में 10 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। इसी अवधी में पिछले तिमाही की तुलना में जहां एयरटेल का शेयर सिर्फ 2.4 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं दूसरी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आईडिया का एजीआर शेयर 4.2 प्रतिशत गिरा है। सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल में इसी तिमाही में एजीआर शेयर में सबसे बड़ी गिरावट लगभग 8.3 प्रतिशत देखी गयी है। जुलाई-सितम्बर 2019 तिमाही में मार्केट लीडर जियो ने एजीआर 757 करोड़ रुपये दर्ज की है। एयरटेल ने एजीआर 450 करोड़ रुपये व वोडाफोन-आईडिया ने 312 करोड़ रुपये दर्ज किया है। बीएसएनएल की एजीआर सिर्फ 30 करोड़ रुपये रह गयी है।http://www.satyodaya.com
व्यापार
आरकाॅम को रिकार्ड घाटा, अनिल अंबानी ने डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा

लखनऊ। देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकाॅम) दिवालिया हो चुकी है। कर्ज के जाल में फंसी कंपनी को उबारने के लिए अनिल अंबानी ने काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद अनिल अंबानी ने आरकाॅम के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने इस बात की जानकारी शनिवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में दी है। अंबानी के साथ कंपनी के अन्य चार बड़े पदाधिकारियों ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है। जिनमें छाया विरानी, मंजरी कक्कड़, रायना करानी और सुरेश रंगचर ने निदेशक पद से इस्तीफा दिया है। हालांकि इन सभी के इस्तीफे अभी स्वीकार नहीं किए गए हैं।

जुलाई-सितंबर तिमाही में आरकाॅम को 30,142 करोड़ का घाटा
रिलायंस कम्युनिकेशंस दिवालिया प्रक्रिया में है। शुक्रवार को आरकाॅम ने इस वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। जुलाई-सितंबर की तिमाही में कंपनी को 30,142 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। किसी भारतीय कंपनी का यह दूसरा बड़ा तिमाही घाटा है। कंपनी ने इससे पहले वित्त वर्ष में इसी तिमाही में 1141 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। वहीं इस तिमाही के दौरान कंपनी की आय घटकर 302 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 977 करोड़ रुपये थी। फिलहाल शेयर बाजार में आरकॉम का शेयर 59 पैसे पर है।
एजीआर के लपेटे में आरकॉम
तिमाही नतीजे जारी करते हुए आरकाॅम ने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुपालन में कंपनी ने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) के बकाया भुगतान के लिए 28,314 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है जिसके चलते इतना नुकसान हुआ। आरकाॅम की कुल देनदारियों में 23,327 रुपए का लाइसेंस शुल्क और 4,987 करोड़ रुपए का स्पेक्ट्रम यूज शुल्क शामिल है। एजीआर एक तरह का यूजेज और लाइसेंस शुल्क है जो दूरसंचार मंत्रालय द्वारा टेलीकाॅम कंपनियों से वसूला जाता है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र और टेलीकाॅम कंपनियों की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए केन्द्र के हक में फैसला सुनाया था।
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी के सलाहकार से मिला इप्सेफ का प्रतिनिधि मंडल
चीन के बैंकों ने दर्ज कराया है मामला
बता दें कि वित्तीय संकट से गुजर रहे अनिब अंबानी पर हाल ही में चीन के तीन बड.े बैंकों ने भी लंदन कोर्ट में करीब 47,600 करोड़ रुपए न चुकाने का मामला दर्ज कराया था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन के इन बैंकों का दावा है कि अनिल अंबानी की निजी गारंटी की शर्त पर आरकाॅम को 2012 में उन्होंने करीब 65 हजार करोड़ रुपए का कज्र दिया था। तब अनिल अंबानी ने इस लोन की पर्सनल गारंटी लेने की बात कही थी लेकिन फरवरी 2017 के बाद कंपनी लोन चुकाने में डिफॉल्ट हो गई।http://www.satyodaya.com
-
लखनऊ लाइव22 hours ago
शहर के टेंपो-टैक्सी में फिर से बजने लगे तेज आवाज में अश्लील गाने
-
देश2 days ago
महाराष्ट्र की राजनीतिक उलटफेर के बीच घर पहुंचे अजित पवार….
-
लखनऊ लाइव3 days ago
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कई खामियां: प्रो. अनीता रामपाल
-
देश3 days ago
फ्लोर टेस्ट से पहले देवेंद्र फडणवीस कर सकते हैं विधानसभा भंग करने की सिफारिश!
-
क्राइम-कांड2 days ago
पिता के डांटने पर नाराज बेटे ने की आत्महत्या, घर में मचा कोहराम
-
प्रदेश24 hours ago
विवाह के 7वें फेरेे में दुल्हन ने दूल्हे की बजाई बैंड, बैरंग लौटी बारात
-
क्राइम-कांड1 day ago
बिजली चोरी अभियान पर चेकिंग करने पहुंची टीम से हुई मारपीट, गिरफ्तार
-
देश3 days ago
महाराष्ट्र की सियासत पर राजनेताओं ने शायरी से किया वार, लिखा-कुछ ऐसा….