देश
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री व गांधी परिवार की विश्वासपात्र शीला दीक्षित का निधन

नई दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार को अचानक निधन हो गया। वह काफी दिनों से बीमार थीं। 81 वर्षीय शीला दीक्षित का इलाज एस्काॅर्ट हास्पिटल से चल रहा था। वर्तमान समय में वह दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल रहीं थी और उन पर कांग्रेस बिखरे जनाधार को समेटने की जिम्मेदारी थी। निधन से एक दिन पहले शुक्रवार को भी वह कांग्रेस के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहीं थीं। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की विश्वासपात्र शीला दीक्षित साल 1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं। उनके नेतृत्व में लगातार तीन बार कांग्रेस ने दिल्ली में सरकार बनाई। वह सबसे लंबे समय (15 साल) तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं।#SheilaDixit
यह भी पढ़ें-सोनभद्र नरसंहार: पीड़ित परिवारों को 10 लाख रुपए देगी कांग्रेस, मुकदमा भी लड़ेगी
कांग्रेस की कद्दावर नेता रहीं शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था। उन्होंने दिल्ली के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से पढ़ाई की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से मास्टर्स ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की। शीला दीक्षित साल 1984 से 1989 तक उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सांसद रहीं। शीला दीक्षित को दिल्ली का चेहरा बदलने का श्रेय दिया जाता है। उनके कार्यकाल में दिल्ली में कई ऐतिहासिक विकास कार्य हुए।#SheilaDixit
दिल्ली कांग्रेस में चरम पर गुटबाजी
कांग्रेस में इस समय गुटबाजी चरम पर है। दिल्ली इससे अछूता नहीं है। शीला दीक्षित कांग्रेस नेताओं को एकजुट करने में जुटी हुईं थी। जिसके चलते करीब एक हफ्ते पहले दिल्ली के प्रदेश प्रभारी पीसी चाको के साथ उनका विवाद भी हो गया था। जिसके बाद चाको ने कहा था, आपकी तबियत खराब है आपको आराम की जरूरत है। बीते मंगलवार को प्रदेश प्रभारी पीसी चाको ने तीनों कार्यकारी अध्यक्षों के अधिकार बढ़ाए तो अगले ही दिन बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने चाको समर्थक कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ और देवेंद्र यादव के पर कतर दिए थे। बीते शुक्रवार को भी इस संबंध में उन्होंने बैठक की थी जिसमें जमकर हंगामा भी हुआ था।http://www.satyodaya.com
देश
मायावती ने देश में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर जताई चिंता, ट्वीट कर कही ये बात…

लखनऊ: दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण का स्तर दिन पर दिन गंभीर होता जा रहा है। जिसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर बढ़ रहे प्रदूषण पर तुरन्त प्रभावी ध्यान देने के लिए अनुरोध किया और साथ ही ठोस नीति बनाकर इसको सख्ती से लागू करने के लिए सुझाव भी दिया। मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि प्रदूषण देश की राजधानी दिल्ली की ही भयावह समस्या नहीं है, बल्कि पूरा देश व खासकर यूपी जैसे विशाल जनसंख्या वाले प्रदेश के ज्यादातर शहर इस भयानक समस्या से पीड़ित हैं। इसके मूल कारणों को समझकर इसपर समुचित ध्यान देना अब बहुत ही जरूरी है। सरकार इसपर तुरन्त प्रभावी ध्यान दे तो बेहतर है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में दस बिंदुओं को मिली मंजूरी
उन्होंने आगे कहा, ”वैसे तो सरकारी लापरवाही आदि के कारण प्रदूषण व्यापक जनसमस्या का रूप ले चुका है तथा लोग इसके खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं। इसलिए प्रदूषण पर संसद में चर्चा के बाद इस पर ठोस नीति व कार्यक्रम बनाकर इसको सख्ती से लागू करने की जरूरत है जो जनहित का सबसे बड़ा एक काम होगा। http://www.satyodaya.com
देश
Indian Army के लिए इस शख्स ने बनाया Iron Man सूट, अब बरसेगी दुश्मनों पर गोलियां…

फाइल फोटो
नई दिल्ली। हमारी इंडियन आर्मी तो वैसे बहुत मजबूत है। लेकिन आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से अक्सर जवान शहीद हो जाते हैं। ऐसे में आर्मी की सुरक्षा के लिए यूपी के वाराणसी के एक शख्स ने भारतीय सैनिकों के लिए आयरन मैन सूट तैयार किया है। दुश्मन से लड़ते वक्त यह सूट जवानों को गोली लगने से बचाएगा। इस सूट को वाराणसी के अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में काम करने वाले श्याम चौरसिया ने तैयार किया है। उन्होंने भारतीय सेना को ध्यान में रखते हुए सूट को जुगाड़ से तैयार किया।
जानकारी के मुताबिक ”ये एक मेटल सूट है, जो भारतीय सेना को आतंकवादियों और दुश्मनों से लड़ते समय उनकी मदद करेगा। हालांकि ये सिर्फ एक डेमो है, लेकिन युद्ध के वक्त सैनिकों की मदद कर सकता है। इस सूट में गेयर और मोटर्स का इस्तेमाल किया है। इसमें एक मोबाइल कनेक्शन भी है। मैंने इस सूट में सेंसर्स भी लगाए हैं, जब कोई अटैक करेगा तो ये सेंसर जवान को पहले ही अलर्ट कर देगा।
ये भी पढ़ें:इंदौर: डांस करके लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताती लड़की का वीडियो वायरल…
बता दें श्याम चौरसिया ने यह सूट जुगाड़ से बनाया है। इसे फिलहाल टिन से बनाया है। वर्किंग मॉडल के लिए उनको फंड की जरूरत है। चौरसिया ने बताया कि इस सूट से देश के दुश्मन खौफ खा जाएंगे और साथ ही भारतीय सैनिक की ताकत भी बढ़ जाएगी।
उन्होंने कहा, ”मैं गर्वनमेंट एजेंसी डीआरडीओ से आग्रह करता हूं कि इस सूट पर ध्यान केंद्रित करें और सैनिकों के लिए ऐसा सूट तैयार करें। इस सूट से सैनिक की उम्र बढ़ेगी। मैने बस एक छोटी सी पहल की है लेकिन आप इस पर काम करें।http://www.satyodaya.com
देश
इंदौर: डांस करके लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताती लड़की का वीडियो वायरल…

फाइल फोटो
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इंदौर ट्रैफिक पुलिस का एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की सड़क पर लोगों को डांस करके ट्रैफिक नियमों के बारे समझा रही है। ट्रैफिक पुलिस की मदद करने वाली इस लड़की का नाम शुभी जैन है जो पुणे के सिम्बायोसिस कॉलेज की छात्रा है।
आप देख सकते हैं वीडियो में शुभी जैन को न सिर्फ ट्रैफिक संभालते देखा जा रहा है, बल्कि वे यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक भी कर रही हैं।
शुभी जैन रोड पर जाने वालों से हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने का आग्रह करती हैं। इस दिलचस्प वीडियो में शुभी जैन को उन लोगों को थैंक्यू कहते हुए भी सुना जा रहा है जिन्होंने हेलमेट पहन रखा है और कार में सीट बेल्ट लगाई है। शुभी ये भी बताती हैं कि एक बाइक पर तीन लोग सवारी न करें।
जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक नियमो के बारे में जागरूक करने वाली शुभी जैन का वीडियो जारी करते हुए इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, ‘वॉलंटियर्स पूरे जज्बे के साथ आदर्श मार्ग पर जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं इसके साथ ही इंदौर को एक नए और बेहतर बदलाव की तरफ ले जा रहे हैं। उम्मीद है हम सभी अपने प्रयासों से जल्दी ही इंदौर को ट्रैफिक में आदर्श शहर बनाएंगे।’
ये भी पढ़ें:अगर टाटा स्टील कंपनी में कर रहे हैं काम तो जल्द जा सकती है नौकरी, जानिए वजह….
बता दें इंदौर पुलिस की यह कोई पहली तरकीब नहीं है। 5 नवंबर को जारी एक ट्वीट में इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि देश के अलग अलग कॉलेज के तकरीबन 87 बच्चे सड़कों पर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। ये बच्चे लोगों को बताते हैं कि हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने के क्या फायदे हैं। इंदौर ट्रैफिक पुलिस की इस कवायद की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी समय से हो रही है।
शुभी से पहले इंदौर के ट्रैफिक पुलिस अफसर रणजीत सिंह भी अपने अनोखे अंदाज से लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर चुके हैं। रणजीत सिंह ट्रैफ्रिक पुलिस के ऐसे जवान हैं जो अपने डांस स्टेप्स से ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए फेमस हैं।http://www.satyodaya.com
-
प्रदेश2 days ago
उत्तर प्रदेश के सभी सराफा कारोबारियों को शस्त्र लाइसेंस देने की मांग
-
देश3 days ago
पीएम मोदी के सलाहकार से मिला इप्सेफ का प्रतिनिधि मंडल
-
देश3 days ago
डाॅ. कफील खान का निलंबन वापस लेने के लिए सीएम योगी को पत्र लिखेगा आईएमए
-
लखनऊ लाइव3 days ago
गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने से खफा यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
-
अपना शहर23 hours ago
चोरी, लूटपाट व अपराध पर लगाम लगाने में सिक्योरिटी एजेंसियां देंगी पुलिस का साथ
-
प्रदेश3 days ago
पंजाब के MLA के साथ ब्याह रचाएंगी रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह
-
प्रदेश3 days ago
मुआवजे की मांग कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज, प्रियंका ने CM योगी पर साधा निशाना
-
प्रदेश3 days ago
कासगंज: रहस्यमय बुखार से 12 घंटे में तीन बच्चों की मौत, मचा हड़कंप