देश
महाराष्ट्र: शिवसेना नेता मनोहर जोशी ने कांग्रेस को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ये बात

फाइल फोटो
मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रहे घमासान के बीच शिवसेना पर ये कहावत ‘धोबी का कुत्ता न घर का न घाट’ बिल्कुल सटीक बैठ रहा है। क्योंकि शिवसेना भाजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद कांग्रेस और एनसीपी की लड़ाई के बीच फंस कर रह गई है। वहीं इस राजनीतिक उठापटक के बीच शिवसेना नेता मनोहर जोशी ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में तो शिवसेना ही सरकार बनाएगी और सीएम भी हमारा होगा। उन्होंने सरकार गठन में देरी के लिए कांग्रेस के मंशा पर भी संदेह जताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लेकर अंतिम फैसला सोनिया गांधी को ही लेना होगा। इतना ही नहीं उन्होंने शरद पवार के सीएम पद को लेकर दिए सुझाव के बारे में कोई भी टिपण्णी करने से मना कर दिया है ।
ये भी पढ़ें:हज आवेदन की तारीख बढ़ी आगे, इच्छुक श्रद्धालु करें अप्लाई…..
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रहे राजनीतिक गठन से अनिश्चितता बढ़ गई है। उधर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया है कि राज्य में नई सरकार बनाने की जिम्मेदारी उनकी पार्टी की नहीं है। जिन्होंने गठबंधन बनाकर जनता से वोट लिया फिर भी सरकार नहीं बना सकें, उनसे सवाल पूछे जाने चाहिये। उन्होंने साफ कहा कि राज्य में अस्थिरता के लिये कांग्रेस को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। वहीं उन्होंने यह भी आशंका व्यक्त की है कि अगर जल्द ही सरकार नहीं बनीं तो राष्ट्रपति शासन भी लागू हो सकता है।
शिवसेना ने भाजपा से तोड़ा 30 साल पुराना गठबंधन
भाजपा और शिवसेना में तकरार तब बढ़ी जब उद्धव ठाकरे ने सरकार बनाने के लिये नई शर्तें रख दी। जिसमें उन्होंने मांग कि 50:50 फॉर्मूले के तहत सरकार बनें। जिसके तहत ढाई-ढाई साल सीएम दोनों पार्टी से हो। लेकिन बीजेपी ने इसे मानने से पूरी तरह से इंकार कर दिया। जिसके बाद बदले हुए घटनाक्रम में शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का फैसला किया। शिवसेना ने राज्य में नई सरकार के गठन के लिये एनसीपी और कांग्रेस से बातचीत करनी शुरू कर दी।http://www.satyodaya.com
देश
एक बार फिर बढ़ी पेट्रोल की कीमत, जानिए अब क्या है रेट…..

फाइल फोटो
नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमत में एक बार फिर गुरुवार को 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। जबकि डीजल के रेट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। आज दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है तो वहीं चेन्नई में पेट्रोल 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखी गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 73.45 रुपये, 79.12 रुपये, 76.15 रुपये और 76.34 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। वहीं इन चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 65.79 रुपये, 69.01 रुपये, 68.20 रुपये और 69.54 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
हमेश सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें
बता दें पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना घटते बढ़ते रहते हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बाद इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है।
जानिए घर बैठे कैसे जानें पेट्रोल-डीज़ल के दाम
अगर आप भी चाहते हैं कि घर बैठे पेट्रोल-डीजल के दाम पता चल जाएं तो SMS के जरिए जान लें। अगर आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल का रेट चेक करना चाहते हैं तो 92249 92249 नंबर पर एसएमएस भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा। मतलब साफ है कि आप अगर दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिए पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।http://www.satyodaya.com
देश
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट….

फाइल फोटो
रांची। झारखंड विधानसभा के चुनाव का ऐलान हो चुका है। ऐसे में कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने वाले इन नेताओं की लिस्ट में 40 बड़े चेहरों को जगह दी गई है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी स्टार प्रचारकों में शुमार हैं। हालांकि, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का नाम झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए आने वाले नेताओं में शामिल नहीं है।
कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आजाद, भूपेश बघेल, अशोक गहलोत, रणदीप सिंह सुरजेवाला, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुकुल वासनिक, आरपीएन सिंह, उमंग सिंघार, जितिन प्रसाद और तारिक अनवर के नाम भी शामिल हैं। झारखंड के नेताओं में सुबोधकांत सहाय, रामेश्वर उरांव, राजेश ठाकुर, आलोक दुबे, आलमगीर आलम स्टार प्रचारकों में शुमार हैं।
ये भी पढ़ें:राहुल-राफेल और सबरीमाला पर सुप्रीम कोर्ट का आया फैसला, जानिए क्या….
आपको बता दें झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक 81 सदस्यों के चुनाव के लिए वोटिंग की जाएगी। वहीं 23 दिसंबर को परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।http://www.satyodaya.com
देश
राहुल-राफेल और सबरीमाला पर सुप्रीम कोर्ट का आया फैसला, जानिए क्या….

फाइल फोटो
नई दिल्ली। अयोध्या राम मंदिर के बाद गुरुवार को देश के तीन और बड़े मामलों पर फैसला सुनाया जाएगा। केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर विवाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अदालत की अवमानना और राफेल विमान सौदे पर दायर पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। राहुल और राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला साफ है, लेकिन सबरीमाला विवाद को अदालत ने बड़ी बेंच को सौंप दिया है।
सबरीमाला विवाद को कोर्ट ने बड़ी बेंच को सौंपा
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पांच जजों की बेंच ने सबरीमाला विवाद को बड़ी बेंच को सौंपने का फैसला किया है। अब इस विवाद की सुनवाई 7 जजों की बेंच करेगी। 5 जजों वाली बेंच ने 3:2 के अनुपात से इस मामले को बड़ी बेंच को भेजा है, जबकि इस बीच सबरीमाला मंदिर में महिलाओं का प्रवेश जारी रहेगा।
सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच में जस्टिस नरीमन, जस्टिस चंद्रचूड़ ने तीन जजों से अलग राय रखी। जस्टिस नरीमन का मानना था कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी के लिए बाध्य है, इसे लागू करने में कोई ऑप्शन नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सबरीमाला मंदिर पर फैसले का असर सिर्फ यहां तक सीमित नहीं रहेगा, इसका असर अन्य धर्मों में वर्षों से चली आ रही प्रथा पर भी पड़ेगा। अपने पिछले फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने 10 से 50 साल की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश पर लगी रोक को हटा दिया था।
राफेल सौदे पर पुनर्विचार याचिका हुई खारिज
वहीं राफेल विमान सौदे पर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई पुनर्विचार याचिकाओं का कमजोर दलीलों का हवाला देकर खारिज कर दिया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी, वकील प्रशांत भूषण ने इस याचिका को दायर किया था। सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा है कि उन्हें नहीं लगता है कि इस मामले में किसी एफआईआर या जांच की जरूरत है।
ये भी पढ़ें:फर्स्ट एनिवर्सरी पर वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे दीपवीर, लाल साड़ी में दीपिका ने ढाया कहर…
जानकारी के मुताबिक पुनर्विचार याचिका में राफेल विमान सौदे की प्रक्रिया और दाम पर सवाल खड़े किए गए थे। पिछले फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ये मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए अदालत इसमें दखल नहीं देगा। इस मामले में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की पीठ ने फैसला सुनाया है।
SC ने स्वीकारी राहुल गांधी की माफी….
लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी में राहुल गांधी ने बयान दिया था कि अब सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार चोर है। इसी को लेकर राहुल के खिलाफ बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कोर्ट की अवमानना का केस दाखिल किया था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की माफी स्वीकार कर ली है। हालांकि, सर्वोच्च अदालत ने राहुल को नसीहत देते हुए कहा है कि भविष्य में बयान देते समय सतर्कता बरतें। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने ये नसीहत सिर्फ राहुल गांधी को नहीं बल्कि सभी नेताओं को दी है। इस मामले में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच ने फैसला सुनाया है।http://www.satyodaya.com
-
प्रदेश3 days ago
भाजपा की नीतियां विनाशक हैं, देश को अंधेरे में ढकेल रही सरकार: अखिलेश
-
बिहार1 day ago
बिहार: अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को रौंदा, 6 लोगों की मौत, अन्य घायल…
-
ख़ैरियत2 days ago
भारत को तेजी से जकड़ रहा मधुमेह, देश में करीब 61 मिलियन डायबिटीज रोगी
-
बिहार1 day ago
पटना: डीजल चोरी करते पकड़ा गया युवक, भीड़ ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की हत्या
-
प्रदेश2 days ago
यूपी: गैस प्लांट के बाहर खड़े ट्रक में लगी आग, एक की मौत, 2 झुलसे…
-
अंतरराष्ट्रीय2 days ago
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग, वैज्ञानिकों ने भारतीय माॅनसून को ठहराया जिम्मेदार
-
प्रदेश2 days ago
कानपुर: ट्रक पलटते ही मछलियों पर टूट पड़े लोग, जानिए क्या है पूरा मामला
-
प्रदेश2 days ago
आज देव दिवाली के मौके पर काशी के घाटों को 11 लाख दीयों से किया जाएगा रौशन…