देश
Man vs Wild: बेयर और मोदी की जोड़ी हिट, पीएम ने जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर की चर्चा…

फाइल फोटो
मैन वर्सेज वाइल्ड शो का नया एपिसोड 12 अगस्त को प्रसारित हो चुका है। इस शो में एडवेंचर बेयर ग्रिल्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आए। जिसमें प्रधानमंत्री ने प्रकृति और अपने जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि उनका बचपन बेहद गरीबी में गुजरा और अर्थिक स्थिति कमजोर थी। बचपन में नहाने के लिए साबुन नहीं होते थे और वो सॉल्ट की परत से नहाते थे।
ये भी पढ़े -राहुल गांधी के बयान पर नकवी का जवाब, बोले- इन लोगों को देशहित के बारे में सोचना चाहिए..
बेयर ग्रिल्स के साथ मशहूर जिम कॉर्बेट पार्क में घूमते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि गरीब परिवार से ताल्लुक रखने के कारण उनके पास नहाने और कपड़े धोने के साबुन के भी पैसे नहीं हुआ करते थे। बेयर ग्रिल्स ने पूछा कि क्या खुद को इतना चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पहले से शौक रखते है। इस बारे में पीएम ने कहा, ‘मुझे बचपन से ही साफ-सफाई पसंद है। मेरे पास कपड़े को प्रेस करने के लिए प्रेस नहीं था तो मैं गर्म कोयले को एक तांबे के बर्तन में रख लेता और इसी से कपड़े पर इस्तरी करता। बता दें कि इस शो को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता देखने को मिली। यही कारण है कि जैसे ही शो को डिस्कवरी चैनल पर दिखाया गया, ये शो ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस शो से जुड़े कई फनी मीम्स शेयर किए। http://www.satyodaya.com
देश
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे नहीं जायेंगे अयोध्या, ये है बड़ी वजह

लखनऊ: अयोध्या राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसले का शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने स्वागत किया था। जिसके बाद उन्होंने 24 नवंबर को अयोध्या जाने व रामलला के दर्शन करने का ऐलान किया था। वहीं अब महाराष्ट्र में सरकार बनने में हो रही देरी से ये यात्रा रद्द कर दी है।
बता दें कि उद्धव ठाकरे ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कहा था कि वह 24 नवंबर को अयोध्या जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा था कि एक लंबे विवाद की समाप्ति हुई। भारत के इतिहास में आज का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। हर किसी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए। आज के दिन मैं बाल ठाकरे और अशोक सिंघल को याद कर रहा हूं। हम पहले भी अयोध्या गए थे, वहां पर पूजा भी की थी और 24 नवंबर को मैं अयोध्या जरूर जाऊंगा।
ये भी पढ़ें: जस्टिस बोबडे को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई 47वें CJI की शपथ…
इसी कड़ी में उद्धव ठाकरे ने कहा कि हर कोई सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश है। आज का दिन हिंदुस्तान के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने इसी दिन के लिए रथयात्रा निकाली थी, मैं उनसे जरूर मिलूंगा और उनका आशीर्वाद लूंगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे अपने नेताओं के साथ अयोध्या गए थे। इन दिनों भाजपा और शिव सेना के बीच घमासान मचा है। जहां एक तरफ दोनों पार्टियों ने महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव एक साथ लड़ा था। वहीं अब सरकार बनाने को लेकर दोनों पार्टियों के बीच तनातनी जारी है। http://www.satyodaya.com
देश
जस्टिस बोबडे को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई 47वें CJI की शपथ…

फाइल फोटो
नई दिल्ली। अयोध्या राम मंदिर पर ऐतिहासिक फैसला देने वाली पांच सदस्यीय संविधान पीट का हिस्सा रहे जस्टिस शरद अरविंद बोबडे सोमवार को भारत के 47वें चीफ जस्टिस (सीजेआई) के रूप में शपथ ली है। उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शपथ दिलाई। 63 वर्षीय जस्टिस बोबडे मौजूदा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई का स्थान लेंगे। सीजेआई के तौर पर जस्टिस बोबडे का कार्यकाल करीब 17 महीने का होगा और वह 23 अप्रैल, 2021 को सेवानिवृत्त होंगे। जानिए उनके अधिवक्ता से मुख्य न्यायाधीश बनने तक के सफर को।
आपको बता दें जस्टिस बोबडे का जन्म 24 अप्रैल 1956 को नागपुर में हुआ। उनके पिता फेमस वकील थे। उन्होंने नागपुर यूनिवर्सिटी से कला व कानून में स्नातक किया। 1978 में महाराष्ट्र बार काउंसिल में उन्होंने बतौर अधिवक्ता अपना पंजीकरण कराया।

हाईकोर्ट की नागपुर पीठ में 21 साल तक अपनी सेवाएं देने वाले जस्टिस बोबडे ने मार्च, 2000 में बॉम्बे हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के रूप में शपथ ली। 16 अक्टूबर 2012 को वह मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने। 12 अप्रैल 2013 को उनकी पदोन्नति सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में हुई।
बोबडे ने सुनाए कई अहम फैसले
अयोध्या के अलावा जस्टिस बोबडे और भी कई महत्वपूर्ण मामलों पर फैसला देने वाली पीठ का हिस्सा रह चुके हैं। अगस्त, 2017 में तत्कालीन चीफ जस्टिस जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली 9 सदस्यीय संविधान पीठ का हिस्सा रहे जस्टिस बोबडे ने निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार करार दिया था।

बोबडे 2015 में उस तीन सदस्यीय पीठ में शामिल थे, जिसने स्पष्ट किया कि भारत के किसी भी नागरिक को आधार संख्या के अभाव में मूल सेवाओं और सरकारी सेवाओं से वंचित नहीं किया जा सकता। आपको बता दें बोबडे की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ ने बीसीसीआई का प्रशासन देखने के लिए पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय की अध्यक्षता में बनाई गई प्रशासकों की समिति को निर्देश दिया कि वे निर्वाचित सदस्यों के लिए कार्यभार छोड़ें ।
ये भी पढ़ें:बीकानेर: बस और ट्रक में हुई जोरदार भिड़ंत, 10 की मौत 20 से ज्यादा घायल…
जस्टिस बोबडे ने उस तीन सदस्यीय इन हाउस जांच समिति की अध्यक्षता की थी, जिसने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर एक महिलाकर्मी द्वारा लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच की। समिति ने चीफ जस्टिस गोगोई को क्लीन चिट दी थी। समिति में जस्टिस बोबडे के अलावा दो महिला जज जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस इंदु मल्होत्रा भी शामिल हुई थीं।http://www.satyodaya.com
देश
बीकानेर: बस और ट्रक में हुई जोरदार भिड़ंत, 10 की मौत 20 से ज्यादा घायल…

फाइल फोटो
नई दिल्ली। देशभर ट्रैफिक नियमों के बाद भी सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन लोगों की रोड एक्सीडेंट में मौतें होती रहती हैं। इसी तरह राजस्थान के बीकानेर में सोमवार सुबह एक बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में 10 लोगों की मौत हुई, 20 से ज्यादा घायल हैं।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा श्रीडूंगरगढ़ इलाके में हुआ। टक्कर के दौरान बस का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया। दोनों वाहनों में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत ट्यूबवेल से पानी लाकर आग बुझाई। हालांकि, इस दौरान कई यात्री बुरी तरह झुलस गए। जबकि जख्मी यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें:एलओसी पर आईईडी विस्फोट में भारतीय सेना का एक जवान शहीद
बता दें बस बीकानेर से बस सुबह 6.30 बजे जयपुर के लिए चली थी और एक घंटे बाद हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में कोहरे के कारण यह हादसा होने की बात सामने आई है।
बीकानेर के लखासर इलाके में रविवार शाम को भी बाइक सवार को बचाने के दौरान तेज रफ्तार कार ने सड़क पर बैठे लोगों को कुचल दिया था। इसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चियां, उनकी मां और नाना शामिल थे। जबकि हादसे में कार चालक समेत तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये थे।http://www.satyodaya.com
-
प्रदेश18 hours ago
उत्तर प्रदेश के सभी सराफा कारोबारियों को शस्त्र लाइसेंस देने की मांग
-
प्रदेश3 days ago
सीओ कैंट को धमकाते मंत्री स्वाति सिंह का कथित ऑडियो वायरल
-
देश2 days ago
पीएम मोदी के सलाहकार से मिला इप्सेफ का प्रतिनिधि मंडल
-
देश2 days ago
डाॅ. कफील खान का निलंबन वापस लेने के लिए सीएम योगी को पत्र लिखेगा आईएमए
-
प्रदेश2 days ago
STF ने प्रतिबंधित पंक्षियों की तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार
-
लखनऊ लाइव2 days ago
गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने से खफा यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
-
प्रदेश2 days ago
पंजाब के MLA के साथ ब्याह रचाएंगी रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह
-
देश2 days ago
गोवा: एक बार फिर मिग 29-के लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, बाल-बाल बचे पायलट….