ख़ैरियत
स्वास्थ्य मंत्री ने दिलाई आशाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं में और बेहतर कार्य करने की शपथ

लखनऊ। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने आज आशा सम्मेलन वर्ष 2019 में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्री के साथ स्वास्थ विभाग के तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे। जय प्रताप सिंह ने सम्मेलन में सबसे पहले आशाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं में और बेहतर कार्य करने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भेजी गई शपथ दिलाई। इसके बाद सम्मेलन में प्रत्येक ब्लाॅक से स्वास्थ्य कार्यक्रमों में अच्छा काम करने वाली तीन-तीन आशाओं को जय प्रताप सिंह ने सम्मानित किया।
वहीं सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों में आशाओं का अहम योगदान है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए मनोयोग से काम करना है। इस संबंध में उन्होंने उपस्थित आशाओं को शपथ दिलाई। प्रत्येक ब्लाॅक से अच्छा काम करने वाली तीन-तीन आशाओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया। सीएमओ दफ्तर की तरफ से आयोजित सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुझे बताया गया कि आपका सम्मेलन होता है। पूरे लखनऊ में 1438 आशा बहू हैं। निचले स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए उन्हे जोड़ा गया था। ये स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। अपने आप में ये एक बहुत बड़ा संगठन है। पहले आशा बहूओं का काम सीमित था और मानदेय भी कम था। आप ने अपना मानदेय बढ़ाने के लिए पहले कई बार प्रदर्शन किया। 2017 में जब हमारी सरकार आई तो हमने आपको सम्मानित मानदेय दिया।http://www.satyodaya.com
अपना शहर
अस्पतालों में बने रैनबसेरों में तीमारदार ठिठुरने को मजबूर, ज़िम्मेदार लापरवाह

लखनऊ। राजधानी में ठंड ने दस्तक दे दी है। सर्दी इस कदर है कि शाम होते ही लोग घरों में कैद हो जाते हैं। शाम होते ही चौराहों पर सन्नाटा पसरने लगता है। लेकिन अस्पतालों के रैन बसेरे अपनी बदहाल व्यवस्था का रोना रो रहे है। अस्पतालों में मरीजों के तीमारदार ठंड से ठिठुर रहे हैं तो वहीं ज़िम्मेदार घर पर बैठे रजाई का मजा ले रहे है। लापरवाही का आलम ये है केजीएमयू बना रैन बसेरा करीब एक साल होने के बाद भी नहीं शुरू हो पाया है।
केजीएमयू….
केजीएमयू शताब्दी के पास 7.60 करोड़ की लागत से 210 बेड के रैन बसेरा बने एक साल से ज्यादा हो जाने के बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। तत्कालीन गृहमंत्री लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह द्वारा उद्घाटन किया था। लेकिन अभी भी तीमारदार खुले वाले रैन बसेरे पर रात गुजारने को मजबूर हैं। पीपीपी मॉडल पर संचालित किए जाने वाले रैन बसेरे के लिए केजीएमयू ने टेंडर जारी किया था। लेकिन अभी तक टेंडर नहीं हो पाया है। वहीं केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि टेंडर प्रकिर्या चल रही है पूरी होते ही तीमारदारों को इसका लाभ मिलने लगेगा।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने तथ्यों के आधार पर नहीं दिया अयोध्या फैसला- ‘’इमरान हसन’’
बलरामपुर अस्पताल…
बलरामपुर अस्पताल में न्यू बिल्डिंग के सामने बने रैन बसेरे को तोड़ दिया गया है। अस्पताल की न्यू बिल्डिंग के नीचे एक कमरे को रैन बसेरा बना दिया गया है उस कमरे की हालत यह है कि संक्रमण को दावत दे रहा है। अस्पताल में आ रहे तीमारदार मजबूरन खुले में सोने पर मजबूर हैं। बलरामपुर अस्पताल के प्रवक्ता एसएन त्रिपाठी का कहना है कि नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत दिन बसेरा बन रहा है और जल्दी से बनवा कर मरीजों को सेवा दी जाएगी।http://www.satyodaya.com
ख़ैरियत
नवजात को जन्म के तुरंत बाद नहलाएं नहीं

लखनऊ। नवजात को जन्म के तुरंत बाद नहीं नहलाना चाहिए। माँ के दूध के अलावा उसे कुछ भी नहीं देना चाहिए। यहां तक कि 6 माह तक पानी भी नहीं देना चाहिए क्योंकि माँ के दूध में पर्याप्त मात्रा में पानी होता है। नवजात की नाल पर भी कुछ न लगाएं। उसे सूखने देना चाहिए।
रानी अवन्तीबाई जिला महिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान बताते हैं कि नाल जितनी सूखी रहेगी उतनी जल्दी गिरेगी। अगर नवजात का जन्म समय से हुआ हो तो नाल गिरने के बाद और यदि समय से पहले जन्म हुआ हो तो जब तक नवजात का वजन 2.5 किलो न हो जाये तब तक उसे नहीं नहलाना चाहिए। यदि नवजात का वजन 1800 किग्रा से कम है तो खतरे की संभावना अधिक होती है। ऐसे में नवजात को जिला अस्पताल के सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में भर्ती करवाना चाहिए।
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी व सोनिया गांधी सहित कई दिग्गज नेताओं ने चाचा नेहरू को दी श्रद्धांजलि
आगे उन्होंने बताया कि नवजात को खीस या कोलोस्ट्रम अवश्य देना चाहिए क्योंकि इसमें नवजात के लिए आवश्यक पोषक तत्व व एंटीबोडीस होते हैं। जिनमें बीमारियों से लड़ने की क्षमता होती है। नवजात को 6 माह तक सिर्फ माँ का दूध ही देना चाहिये क्योंकि इसमें सभी आवश्यक पोषक तत्व होते हैं जिनकी बच्चे को आवश्यकता होती है। इससे डायरिया व निमोनिया का खतरा भी कम होता है।http://www.satyodaya.com
ख़ैरियत
प्रसव केन्द्रों पर प्रशिक्षित नर्स मेंटर की होगी तैनाती…

लखनऊ। प्रदेश के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गुणवत्तापरक सामान्य प्रसव की सुविधा सरकार देगी। इसके साथ ही प्रसव के दौरान और उसके बाद किसी भी मातृ एवं नवजात संबंधी जटिलताओं के निदान, प्रबंधन और संदर्भन पर भी फोकस किया जा रहा है। इन सारी व्यवस्थाओं को सही मायने में व्यवस्थित करने के लिए प्रसव केन्द्रों पर विशेष रूप से प्रशिक्षित नर्स मेंटर को तैनात किया जा रहा है। इसके तहत नर्स मेंटर को छह दिवसीय दक्ष प्रशिक्षण नोएडा में टीएनएआई द्वारा, तीन दिवसीय मण्डल स्तरीय दक्षता प्रशिक्षण और पाँच दिवसीय प्रशिक्षण मेंटरिंग कौशल पर लखनऊ में उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई (यूपीटीएसयू) द्वारा प्रदान किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश के मिशन निदेशक की तरफ से अपर मिशन निदेशक जसजीत कौर ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी कर नर्स मेंटर के संबंध में दिये गए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा है।
यह भी पढ़ें:मच्छर जनित स्थितियां पाए जाने पर 10 को नोटिस
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद नव चयनित नर्स मेंटर ब्लाक मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत स्टाफ नर्स और एएनएम की विधिवत मेंटरिंग और उनका आस्की आधारित योग्यता का मूल्यांकन करेंगे। प्रसव केन्द्रों पर गुणवत्तापरक सेवाएं प्रदान करने के लिए नर्स मेंटर द्वारा लक्ष्य चेक लिस्ट आधारित गैप-एनालिसिस और कार्य योजना तैयार करने में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का सहयोग भी किया जाएगा।http://www.satyodaya.com
-
प्रदेश2 days ago
सीओ कैंट को धमकाते मंत्री स्वाति सिंह का कथित ऑडियो वायरल
-
देश20 hours ago
डाॅ. कफील खान का निलंबन वापस लेने के लिए सीएम योगी को पत्र लिखेगा आईएमए
-
देश19 hours ago
पीएम मोदी के सलाहकार से मिला इप्सेफ का प्रतिनिधि मंडल
-
प्रदेश1 day ago
STF ने प्रतिबंधित पंक्षियों की तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार
-
क्राइम-कांड3 days ago
एसटीएफ ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का किया भंड़ाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
-
देश23 hours ago
गोवा: एक बार फिर मिग 29-के लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, बाल-बाल बचे पायलट….
-
सोशल ट्रेंडिंग3 days ago
कश्मीरी युवक को पीटने, जय श्रीराम का नारा लगाने वाले वायरल वीडियो का सच!
-
प्रदेश15 hours ago
पंजाब के MLA के साथ ब्याह रचाएंगी रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह