अपना शहर
जल निगम मुख्यालय पर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन…

लखनऊ। प्रदेश में प्रदर्शन जैसे आम बात हो गई है। आए दिन अलग-अलग विभाग के लोग अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को जल निगम मुख्यालय पर कर्मचारी अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहें हैं।
जल निगम कर्मचारियों का कहना है कि दीपावली जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर भी वेतन व पेंशन न मिलने, मृतक आश्रित नियुक्ति पर अवैध रोक लगाने व सातवां वेतनमान लागू न करने को लेकर हम लोग प्रदर्शन कर रहें हैं। वहीं मजदूर संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष मंडल के सदस्य रामसनेही यादव ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पेयजल सीवरेज की व्यवस्था व सातवां वेतनमान लागू करने की मांग की।
ये भी पढ़ें: लखनऊ: गोमती रिवर फ्रंट का करोड़ो का बिल बकाया, कटा कनेक्शन
उन्होंने कहा कि 3 माह बीत जाने के बाद भी कोई समाधान न होने व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन आदेश निर्गत करने में टालमटोल से आक्रोशित सेवानिवृत्त कर्मचारी, मृतक कर्मचारियों की विधावायें और परिजन प्रदेश व्यापी धरना दे रहे हैं। धरने की अध्यक्षता करते हुए हयात सिंह राव ने कहा कि जल निगम प्रशासन से कई दौर की वार्ताओं के बाद भी आश्रित नियुक्ति को अघोषित रूप से रोक लगा दी है।
वित्तीय संकट के नाम पर सेवानिवृत्त कर्मियों का पेंशन एरियर ग्रेच्युटी अवकाश नगरीकरण विगत 3 वर्षों से भुगतान नहीं किया जा रहा है। वक्ताओं ने पंप ऑपरेटर को शासनादेश के अनुसार वेतनमान देने, डिप्लोमा धारी कर्मियों को कोटा निर्धारित करने, स्थाई पदों पर समायोजित करने, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सेवानिवृत्त कर्मियों की कटौती समाप्त करना, नैतिक लिपिक के रिक्त पदों पर योग्यता धारी फील्ड कर्मियों को सामान्य परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से समायोजित करने की मांग की। http://www.satyodaya.com
अपना शहर
डेंगू की गलत रिपोर्ट देने पर दिव्यांश पैथोलॉजी का पंजीकरण निरस्त…

सांकेतिक चित्र
लखनऊ। राजधानी में डेंगू की गलत रिपोर्ट देकर इलाज के नाम पर मरीजों से वसूली की शिकायत पर स्वास्थ्य मंत्री की फटकार के बाद से विभाग के अफसरों की नींद टूट गई है। शहर के केशव नगर स्थित दिव्यांश पैथोलॉजी का पंजीकरण निरस्त होगा। इसके साथ ही उस पर कानूनी कार्यवाही के भी निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ ने यह कार्यवाही एक मरीज द्वारा डेंगू की गलत रिपोर्ट दिए जाने व इलाज के नाम पर पैसे वसूलने की शिकायत के बाद की है।
सीएमओ के निर्देश पर स्टेट पैथोलॉजिस्ट डॉ. राजेश, डॉ. केपी त्रिपाठी एवं उनकी टीम ने दिव्यांश पैथोलॉजी का निरीक्षण किया गया। सीएमओ डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि पैथोलॉजी द्वारा डेंगू मरीजों की जांच एलाइजा विधि द्वारा रिपोर्ट दी जा रही थी। निरीक्षण के दौरान पैथोलॉजी में अफरा-तफरी मच गई। टीम के निरीक्षण में वहां एलाइजा विधि से जांच की कोई भी मशीन नहीं मिली। यहां तक कि कोई भी साक्ष्य एलाइजा विधि द्वारा जांच का उपलब्ध नहीं कराया गया। सीएमओ ने तत्काल दिव्यांश पैथोलॉजी का पंजीकरण निरस्त करने एवं कार्यवाही के निर्देश दे दिए हैं।
ये भी पढ़ें: पटना: डीजल चोरी करते पकड़ा गया युवक, भीड़ ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की हत्या
ये था मामला
यह मामला 8 नवम्बर का बताया गया है। मड़ियांव के नौबस्ता निवासी शहनवाज अहमद (19) को तेज बुखार था। परिवारजन मरीज को लेकर निजी अस्पताल गए। डॉक्टर ने शहनवाज के खून की जांच लिखी। ऐसे में पांच नवंबर को दिव्यांश पैथोलॉजी पर ब्लड सैंपल भेजा गया। यहां रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि का दावा किया गया। डेंगू सुनकर परिवारजन घबरा गए। वहीं इलाज का पैसा अधिक खर्च होने पर मरीज शहनवाज को बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती करा दिया।
वहीं इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने शहनवाज की ब्लड जांच कराई। इसमें टायफाइड की पुष्टि हुई। परिवारजनों ने मामले की शिकायत सीएमओ से की थी और आरोप लगाया था कि गलत रिपोर्ट से मरीज का इलाज भी गलत किया गया। परिवारजन ने पैथोलॉजी पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। पैथोलॉजी पर ब्लड की जांच में करीब 1600 रुपये वसूलने का आरोप लगा था। http://www.satyodaya.com
अपना शहर
रायबरेली में होगा फैशन शो का आयोजन…

लखनऊ: ई. एल. इवेंट्स और आर. एच. वायी टी. एच. एम. एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में शो ऑर्गनाइज़र आकाश कुशवाहा द्वारा मि. मिस. मिसेज. और किड्स रायबरेली का ऑडिशन आयोजित किया गया। इस शो की को-ऑर्गनाइज़र हिमांशी यादव, डायरेक्टर गगन सलूजा इस शो में मुख्य अतिथि डॉ श्रेया जी डायरेक्टर ऑफ आर एच… अकेडमी के सहयोग से आयोजित किया गया। मॉडलस ने अपनी कला , प्रतिभा का ऑडिशन प्रदर्शित किया।

यह भी पढ़ें:यूपी सरकार ने अयोध्या मामले से जुड़े पक्षकारों समेत 59 लोगों की सुरक्षा बढ़ाई

होने वाला फैशन शो में भारत वर्ष के अनेक राज्यों और शहरों में से कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत करेंगी। इस शो की इस शो की जिसमें एम टीवी के फेमस शो मि एंड मिस 7 स्टेट से सिलेब्रिटी कुलदीप शर्मा और ज्योति चौधरी, राजस्थान से किंग ऑफ कांसेप्ट के नाम से जाने वाले डिजाइनर अभिषेक वरिष्ठ, लखनऊ से सिलेब्रिटी डिजाइनर आमिर इदरीश, रायबरेली निफ्ट से डिजाइनर अरविंद कुशवाहा, प्रयागराज से डिजाइन र रोशनी प्रजापति, दिल्ली से डिजाइनर आलिया सिंह, नैनीताल से सुपर मॉडल राखी रवीना, लखनऊ से फैशन कोरियोग्राफर रचयिता गुप्ता, सेलिब्रिटी फ़ोटो ग्राफर रवि शंकर शर्मा और लखनऊ के आशावादी एंकर जैन जैसे हस्तियां शिरकत करेंगी।
अपना शहर
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने मनाया 11वां दीक्षांत समारोह, मेधावियों को मिलीं डिग्रियां व मेडल

लखनऊ। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने सोमवार को अपना 11वां दीक्षांत समारोह मनाया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर केन्द्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सैयद गयूरूल हसन रिजवी उपस्थित रहे। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नरायन दीक्षित मौजूद रहे।

दीक्षांत समारोह में विभिन्न संकायों से करीब 2500 छात्र-छात्राओं ने गाउन पहनकर गोल्ड, सिल्वर और कांस्य मेडल के साथ डिग्रियां ग्रहण कीं। सभी उपाधियां स्नातक, स्नातकोत्तर, पी.एच.डी. तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों से सम्बन्धित रहीं। यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर ने मेधावियों को डिग्रियां देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें-JNU: फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों ने निकाला विरोध मार्च, पुलिस-स्टूडेंट्स के बीच झड़प…
दीक्षांत समोराह में एन.ई. रेलवे हाॅस्पिटल के यूरोलाॅजिस्ट डा. सलिल टंडन को मानद उपाधि भी प्रदान की गयी। इस मौके पर इंटीग्रल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अकील अहमद, प्रोफेसर एसडब्लू अख्तार, कुलसचिव डाॅ. आईए खान के अलावां विश्वविद्यालय के तमाम शिक्षक, कर्मचारी छात्र-छात्राएं और उनके परिजन उपस्थित रहे। http://www.satyodaya.com
-
प्रदेश3 days ago
मालिनी अवस्थी की बेटी की शादी में पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और CM योगी….
-
प्रदेश3 days ago
भाजपा की नीतियां विनाशक हैं, देश को अंधेरे में ढकेल रही सरकार: अखिलेश
-
बिहार1 day ago
बिहार: अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को रौंदा, 6 लोगों की मौत, अन्य घायल…
-
प्रदेश2 days ago
कानपुर: ट्रक पलटते ही मछलियों पर टूट पड़े लोग, जानिए क्या है पूरा मामला
-
प्रदेश2 days ago
आज देव दिवाली के मौके पर काशी के घाटों को 11 लाख दीयों से किया जाएगा रौशन…
-
ख़ैरियत2 days ago
भारत को तेजी से जकड़ रहा मधुमेह, देश में करीब 61 मिलियन डायबिटीज रोगी
-
बिहार1 day ago
पटना: डीजल चोरी करते पकड़ा गया युवक, भीड़ ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की हत्या
-
प्रदेश2 days ago
यूपी: गैस प्लांट के बाहर खड़े ट्रक में लगी आग, एक की मौत, 2 झुलसे…