क्राइम-कांड
9 दिन पहले होटल में हुई स्टाफ नर्स की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

लखनऊ । राजधानी के नाका थाना क्षेत्र के होटल सेतु शर्मा के कमरा नम्बर-110 मे अपनी प्रेमिका की हत्या कर फरार हुए कातिल प्रेमी को नाका पुलिस ने मध्य प्रदेश के जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया है । नाका पुलिस को कामयाबी मिलने में सिर्फ नौ दिनों का समय लगा । प्रेमिका की हत्या करने वाले कातिल प्रेमी ने बन्थरा के होटल में अपना सुसाईड नोट छोड़ कर पुलिस को पसोपेश में डाल दिया था । कातिल ने अपने गुनाह को मजबूरी में करना बताते हुए तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराने की कोशिरूा भी की, लेकिन नर्स हत्याकाण्ड की जांच मे जुटे इन्स्पेक्टर नाका विश्वजीत सिंह की जांच मे सब कुछ स्पष्ट हो गया । जिसके बाद ही गिरफ्तार किए गए कातिल ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कुबूल किया है ।
यह भी पढ़ें : बिहार में नक्सलियों के पाकिस्तान से जुड़े हैं तार, कुछ इस तरह मिला सुराग, यह खतरनाक खुलासा चौंका सकता है आपको
आपको बता दे कि 30 जनवरी को नाका के दूधमंडी के पास होटल सेतु शर्मा के कमरा नम्बर-102 में ठहरी महरूआ अम्बेडकर नगर की रहने वाली समता निशाद की उसी के प्रेमी नवीन गल्ला मंडी गांधी नगर महोबा के रहने लाले राजेश कुमार त्रिपाठी ने हत्या कर दी थी । अपनी प्रेमका की हत्या कर राजेश आराम से फरार हो गया था । होटल के कमरे में हुई हत्या की सूचना के बाद पुलिस ने होटल के रजिस्टर चेक किए तो शव और कातिल की शिनाख्त हुई । पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से कातिल की पहचान की और होटल के कमरे से मिले मृतिका के मोबाईल में मिले नम्बरों से उसकी लोकेशन पर नजर रखी ।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने किया खुलासा, कहा 40 वर्ष के बाद महिलाएं हो जाती हैं अधिक हॉट और नॉटी
समता निषाद की गला कस कर हत्या करने के बाद कातिल बन्थरा के एक होटल मे ठहरा जहां उसने एक सुसाईड नोट लिखा और मृतिका पर आरोप लगाया कि वो उसे शादी करने के लिए ब्लैकमेल कर रही थी इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी । अपने सुसाईड नोट में राजेश ने तीन लोगों के नाम लिखकर उन्हे भी शक के दायरे मे लाकर खड़ा कर दिया था । बन्थरा के होटल की लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस वहां पहुंची तो वहां राजेश नहीं मिला, बल्कि उसके द्वारा लिखा गया सुसाईड नोट मिल गया । प्रेमिका का कातिल पुलिस को गुमराह करता रहा बन्थरा से वो फतेहपुर गया वहां से चित्रकूट गया फिर उसने मैहर कूच किया और वहां कुछ समय रूकने के बाद राजेश मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचा और एक होटल मे ठहर गया । राजेश की लोकेशन पर लगातार निगाह रख रही पुलिस भी उसके पीछे जबलपुर पहुंच गई और वहां उसे पुलिस ने दबोच लिया ।
यह भी पढ़ें : संघ नेताओं की हत्या की सचिश रच रहे तीन संदिग्ध गिरफ्तार, आईएसआई और डी कंपनी से कनेक्शन का हुआ खुलासा
वारदात का खुलासा करते हुए एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि राजेश खुद शादीशुदा है । राजेश खुद भी डाक्टर है और उसकी पत्नी भी डाक्टर है और उसका एक बेटा भी है । उन्होने बताया कि साल 2016 में राजेश और समता निषाद में करीबी हुई थी जब राजेश मानिकपुर बांदा में सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र में संविदा पर डाक्टर था और समता संविदा पर स्टाफ नर्स थी । दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई ।
एएसपी ने बताया कि समता राजेश पर शादी के लिए दबाव बना रही थी जबकि राजेश पहले से शादीशुदा था, इसलिए वो शादी से कतरा रहा था और 30 तारीख को समता और राजेश के बीच शादी को लेकर विवाद हुआ । जिसके बाद नाराज राजेश ने समता को पहले धक्का दिया फिर उसी के दुपटटे से उसका गला कसकर उसकी हत्या की और सुबह लगभग 10 बजे होटल से फरार हो गया । उन्होने बताया कि घटना के बाद से पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी जिसके फलस्वरूप गुरूवार को राजेश त्रिपाठी जबलपुर से गिरफ्तार किया गया ।
प्रेम-प्रसंग की जानकारी से अन्जान नहीं थी राजेश की पत्नी
लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में स्थित होटल सेतु शर्मा में अपनी प्रेमिका की हत्या करने वाले बीएएमएस डाक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी के पिता रामफल त्रिपाठी प्रतिरक्षा अधिकारी हैं । राजेश ने साल 2011 में लखनऊ के राजकीय आयुर्वेद कालेज से बीएएमएस की पढ़ाई पूरी की थी । राजेश की पत्नी भी बीएएमएस डाक्टर है और उसकी पत्नी को अपने पति के प्रेम-प्रसंग के बारे में पूरी जानकारी थी, इसलिए दोनों के बीच लगभग डेढ़ साल से विवाद चल रहा था जिसके उसकी पत्नी उससे अलग रहती थी । साथ ही बताया कि समता की हत्या करने के बाद राजेश ने अपनी पत्नी को काल कर हत्या करने की बात भी बताई थी ।
क्राइम-कांड
चयन आयोग के रिटायर्ड अध्यक्ष को घर में बंधक बनाकर हुई डकैती, फरार नौकर की तलाश में जुटी पुलिस

लखनऊ । राजधानी की पुलिस जहां एक तरफ अपराध पर नियंत्रण करने के दावे कर रही है वहीं बदमाशों द्वारा घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं । ऐसी ही घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र के मुंशी पुलिया पास स्थित देखने को मिली जहां पर एक नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर में मौजूद लोगों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दे डाला ।
यह भी पढ़ें : सर्राफ के घर पड़ी डकैती का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखिए लुटेरे कैसे कर रहे हैं लूटपाट
जिसकी जानकारी पाते ही लोगों में सनसनी फैल गई, जैसे ही लोगों को जानकारी मिली कि घर के नौकर ने ही घर में अपने साथियों के साथ मिलकर अपने मालिक राज किशोर यादव और उनकी बेटी को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम डे डाला । जिसकी जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का मुआयना करने के साथ ही आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है जिससे आरोपी नौकर व उसके साथियों को पकड़ा जा सके । वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी नौकर से घर के मालिक ने कई बार उसका आईडी प्रूफ मांगा लेकिन वह आडी प्रूफ देने में कतराता रहा और इस डकैती की वारदात को अंजाम देकर अपने साथियों के साथ मौके से भाग निकला । इस सनीखेज वारदात के बाद से ही आरोपी नौकर और उसके साथियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा भी कर रही है ।
यह भी पढ़ें : व्यापारी के घर हुई डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
आपको बता दें कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के मुंशी पुलिया चैराहे के पास ही चयन आयेग के रिटायर्ड पूर्व अध्यक्ष राज किशोर यादव के घर में नौकरी करने एक युवक पहुंचा जिसको उन्होंने रख लिया गया लेकिन उससे जब भी आडी प्रूफ मांगा गया तो वो अपनी आडी देने से कतराता रहा । जिसके बाद ही आज शाम होते ही उसने अपने साथियों को बुलाया और घर में मौजूद राज किशोर व उनकी बेटी को बंधक बनाकर लूटपाट की और मौके से भाग निकले । जिसकी जानकारी पाते ही मौके पर स्थानिय पुलिस और एसएसपी कलानिधि नैथानी भी पहुंच गये, जिसके साथ ही उन्होंने पुलिस को इस घटना का जल्द ही खुलासा करने की बात कहकर कई टीमों को गठित कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है ।
वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि कुछ बदमाशों द्वारा एक घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है जिसके बाद ही एएसपी टीजी के साथ खुद भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया गया है । वहीं देखा गया कि इस घटना के बाद से घर का नौकर भी फरार है जिसके बारे में घर के मालिक कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं । फिलहाल पुलिस उस नौकर की तलाश कर रही है जिससे की इस घटना में आये लोगों की जानकारी मिल सके । साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा किया जायेगा ।
क्राइम-कांड
फर्जी दस्तावेज लेकर कार फाइनेंस कराने पहुंचे ठग को पुलिस ने किया सलाखों के पीछे…

ठग के पास से पुलिस को मिले एक ही नंबर के दो कार्ड
लखनऊ। राजधानी की अलीगंज पुलिस ने फर्जी दस्तावेज पर बैंक से लाखों रुपये लेने वाले ठग को गिरफ्तार किया।ठग बैंक से मिलने वाले इन पैसों से जिससे कि वह कार खरीद सके पर युवक को कार तो नहीं मिली पर जेल की सलाखें जरुर मिल गईं । पूरी घटना कुछ इस प्रकार से है एक युवक ने भारतीय स्टेट बैंक अलीगंज की शाखा में हुंडई की ब्रेजा कार को फाइनेंस कराने के लिए जमा किया था पर जमा किये गए सारे दस्तावेज फर्जी निकले। जिसके बाद ही बैंक प्रबंधक ने अलीगंज थाना में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। सुचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।छानबीन में पुलिस को युवक के पास से एक ही नंबर के दो-दो आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें- देश में पहली बार जारी हुआ ‘ NO CASTE, NO RELIGION’ सर्टिफिकेट, अब सिर्फ भारतीय ही कहलाएगी ये महिला…
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अलीगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक ने पुलिस को जानकारी दी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि शैलेन्द्र कुमार पुत्र राम बहादुर वर्मा नामक युवक ने ब्रेजा कार को फाइनेंस कराने के लिए कुछ दस्तावेज दिये हैं जिसमें उसका पता कुछ इस प्रकार है गुलामीपुर पटैला जनपद जौनपुर अंकित है जो जांच में सही पाया गया तथा दूसरे आधार कार्ड पर पता-27 ए मदन मोहन मालवीय मार्ग लखनऊ अंकित है जो प्रारम्भिक जांच में फर्जी प्रतीत हो रहा है । जब पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की तो सारे दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं।साथ ही बताया कि यह आरोपी फर्जी दस्तावेज पर बैंक से गाड़ी के नाम पर लोन लेकर ठगी करता था जिसको गिरफ्तार किया गया है। ठग के पास से एक ही नं0 (706775391472) के दो आधार कार्ड और दो मोबाइल सैमसंग बरामद किया गया है । जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए उसको जेल भेज दिया गया है
अपना शहर
सड़क छोड़िए सरकारी विभाग भी नहीं है महिलाओं के लिए सुरक्षित, सिरफिरे आशिक ने पर्यटन विभाग का कमरा बंद कर प्रेमिका को जलाया

कहासुनी के बाद महिला के पूर्व-प्रेमी ने पेट्रोल छिड़क लगायी आग
लखनऊ। राजधानी में एक बार फिर सरकारी दफ्तार पर्यटन विभाग में लापरवाही देखने को मिली है जहां पर एक प्रेमी ने पहुंचकर अपनी प्रेमिका को उसको ऑफिस में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जानकारी मिलते ही कार्यालय में मौजूद लोगों ने महिला को कमरे से निकाला और पुलिस को सूचना देने के साथ ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि सोहिला खान की लगभग दस साल पहले पर्यटन विभाग के एक कर्मचारी के साथ शादी हुई थी। पति की असमय मृत्यु के बाद सोहिला को उनके पद पर नौकरी मिल गयी थी।
आज शाम लगभग 5 बजे पर्यटन विभाग के थर्ड फ्लोर पर एक युवक ने पेट्रोल डाल कर लेखा अनुभाग में बैठी महिला कर्मचारी को उसी के कमरा नं-316 में दरवाजा बंद कर आग लगा दी।आग लगाने वाला व्यक्ति महिला के पूर्व प्रेमी समीर के तौर पर चिन्हित किया गया है।वहीं मिली जानकारी के मुताबिक चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों को दरवाजा तोड़ने पर दोनों लोग आग की लपटों से घिरे हुए दिखायी दिए। सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आग का शिकार दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
अब सोचने वाली बात यह है कि अगर सरकारी विभाग में कोई इंसान इस तरह बिना किसी डर के पेट्रोल लेकर तीसरे माले तक जा सकता है तो सड़क पर चल रही युवतियां किस हद तक सुरक्षित है।पर्यटन विभाग की ये लापरवाही सोचने का विषय बन गयी है।
वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि पर्यटन विभाग की बिल्डिंग में समीर नामक युवक और महिला के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी जिसको लेकर आज युवक पर्यटन विभाग में उसके कार्यालय पहुंचा और दोनों में कुछ कहासुनी हुई। कहासुनी से आक्रोशित युवक ने गुस्से में आकर महिला पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। जिसकी जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ उन्होंने बताया कि अभी तक पुलिस को इस मामले कोई तहरीर नहीं मिली है और अगर तहरीर मिलती है तो इलाज के बाद उस युवक पर कार्रवाई की जायेगी।http://www.satyodaya.com
-
बिहार3 days ago
बिहार सरकार की घोषणा, बनेगी शहीदों के परिवार का सहारा, 11 की जगह परिजनों को मिलेंगे 36 लाख, उठाएगी बेटियों की शादी का खर्च
-
प्रदेश3 days ago
पुलवामा अटैक: पाकिस्तान के समर्थन में चैटिंग करने वाला केकेसी कालेज का स्टूडेंट गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
-
अर्थात- यथार्थ2 days ago
युद्ध के माहौल में नेताजी के यहां गृहयुद्ध!!
-
किस्सा कहानी2 days ago
एक फौजी के मन की ‘आखिरी’ बात : कह दीजिएगा दोमुंहे सांपों से ‘फौजी का जोश हमेशा हाई रहता है’…
-
अपना शहर2 days ago
राहुल गुप्ता, नलिनी मिश्रा और स्तुति सिंह ने पहनाया मोना वर्मा को “Mrs. UP Queen 2019” का ताज, महिलाएं हुई सम्मानित…
-
बिहार3 days ago
कहा था ‘जल्दी वापस लौटूंगा’, लौटे भी मगर तिरंगे में लिपटे हुए, बिहार-झारखंड के शहीदों का शव पटना लाया गया…
-
प्रदेश3 days ago
‘बनारस के लाल’ शहीद रमेश यादव का शव पहुंचा पैतृक स्थान, आमजन के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉ० महेश शर्मा…
-
सतरंगी2 days ago
वीमेन डायरी: ‘बुलंदियों तक पहुंचना नहीं है आसान’, पढ़िए एक ऐसी लड़की की कहानी जिसके जीवन की इच्छाएं ही उसके पतन का कारण बन गईं…