क्राइम-कांड
वार्ड ब्वॉय ने मासूम बच्ची के साथ की छेड़छाड़, आरोपी को बचा रहा दारोगा…

लखनऊ। राजधानी में मासूम बच्चियों की सुरक्षा को लेकर सीएम योगी द्वारा तमाम फरमान जारी करने के बावजूद अपराध रुकने का नाम नही ले रहा है। वहीं लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा शहर में अपराध को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके बावजूद भी अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। वहीं ताजा मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के टीवी अस्पताल का है जहां एक मासूम बच्ची के साथ अस्पताल के वार्ड ब्वॉय ने छेड़छाड़ की। बच्ची के चिल्लाने पर आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों ने वार्ड बॉय को रंगे हाथ पकड़ा लिया। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

पूरा मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के टीवी अस्पताल का है। जहां पर वार्ड बॉय ने जांच के बहाने मासूम बच्ची को बाथरूम में ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की लेकिन बच्ची शोर मचाने लगी। जिसके बाद वार्ड बॉय ने बाथरूम का दरवाजा बंद कर दिया। वहीं बच्ची की शोर की आवाज सुनकर परिवारजन पहुंचे और वार्ड ब्वॉय को रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद परिवार वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: सरकार की किसान सम्मान निधि योजना के दायरे में एक लाख और किसान हुए शामिल…
बता दें कि सूबे के डीजीपी ओपी सिंह, एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के आदेशों की दारोगा सैय्यद मुताहिब हुसैन नकवी धज्जियां उठा रहे हैं। लोगों के मुताबिक आये दिन थाना ठाकुरगंज में पीड़ितों की सुनवाई नही होती है और थाने में लंबी लाइन लगी रहती है। बताते चलें कि जब टीवी अस्पताल में मरीज के साथ हुए छेड़छाड़ मामले में जब मीडिया कर्मी कवरेज करने ठाकुरगंज थाने पहुंचे तो दरोगा सैय्यद मुताहिब हुसैन नकवी ने उनके साथ अभद्रता की और मीडिया कर्मी को उसका काम करने से रोका। मीडिया कर्मी ने जब कवरेज न करने देने का कारण पूछा तो सैय्यद मुताहिब हुसैन नकवी के साथ थाने के अन्य दरोगा भी गुस्से से आग बबूला हो गए। वहीं दरोगा सैय्यद मुताहिब हुसैन नकवी छेड़छाड़ के आरोपी टीवी अस्पताल के वार्ड ब्वॉयको बचाने में लगे हुए हैं।http://www.satyodaya.com
क्राइम-कांड
ऑपरेशन 420 के तहत पुलिस को मिली एक और कामयाबी, ऑनलाइन ठग गिरफ्तार

लखनऊ। एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा जालसाजी व धोखाधड़ी करने वालो के खिलाप चलाये जा रहे ऑपरेशन-420 अभियान के तहत लखनऊ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को पुलिस ने एक ऑनलाइन ठग को गिरफ्तार किया है। वो लोगों को लोन दिलवाने के नाम पर उनके आधार व पैन कार्ड से ऑनलाइन खाता खुलवाता था और फिर लोन की धनराशि को दूसरे व्यक्ति के खाते में डलवाकर रुपये हड़प लेता था। ठाकुरगंज पुलिस ने इस ठग को गिरफ्तार किया है।
शातिर जालसाज का नाम अमित कुमार सिंह पुत्र गोपाल बहादुर सिंह है। आरोपी अमित राधेश्याम पुरवा 60 फिटा रोड थाना जानकीपुरम लखनऊ का रहने वाला है। ठाकुरगंज पुलिस ने इसे घंटाघर के पास से धर दबोचा।
ये भी पढ़ें: बीएचयू विवाद: डॉ. फिरोज खान के साथ संविधान, निजाम और कबीर, फिर भी विरोध!
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना ठाकुरगंज पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। बता दें, एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने चेताया कि जनता के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी करने वालो को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जाएगा।http://www.satyodaya.com
क्राइम-कांड
खुद को पुलिसवाला बताकर टप्पेबाजों ने बुजुर्ग महिला को ठगा

लखनऊ। राजधानी के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र स्थित जियामऊ कटिंग के पास मंगलवार को बेखौफ बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला के सोने के कड़े लूट लिये। बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बयाया और कहा कि आगे चेकिंग चल रही है इसलिए वो अपने कड़े उतार कर रख लें। महिला ने उनकी बात मान ली, आगे जाकर बदमाशों ने महिला से कड़े लूट लिये और फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: बीएचयू विवाद: डॉ. फिरोज खान के साथ संविधान, निजाम और कबीर, फिर भी विरोध!
दोनों ही बदमाश पल्सर गाड़ी पर सवार थे। बुजुर्ग महिला का नाम वंश राजी (70) है। ये घटना उनके साथ तब घटी जब वो जियामऊ से गोल्फ क्लब जा रही थीं। महिला की तहरीर पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे। http://www.satyodaya.com
क्राइम-कांड
यूपी एसटीएफ ने किया रणदीप भाटी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने रणदीप भाटी एवं अमित कसाना गैंग का सक्रिय अपराधी प्रमोद उर्फ पिन्टू पुत्र धर्मपाल को गिरफ्तार करने में सफलत हासिल की है। जिसमें बताया गया है कि उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस जिंदा, एक आॅल्टो कार, एक मोबाइल, चेक एंव पासबुक जोकि विशाल ट्रांसपोर्ट के नाम से थी और दो विशाल ट्रांसपोर्ट प्रमोद के नाम का पैन कार्ड बरामद किया है। जिसको गिरफ्तार कर स्थानिय थाने द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एसटीएफ एसएसपी राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एसटीएफ नोएडा को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रिठौरी के रणदीप भाटी एवं कुलवीर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य तथा कई थानों से वांछित आरोपी दादरी जाने वाला है। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त स्थानिय पुलिस से सम्पर्क कर मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंचकर प्रमोद उर्फ पिन्टू को दादरी रेलवे क्रासिंग के पास थाना दादरी से गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें :- उपजिलाधिकारी के यहां तैनात था फर्जी सिपाही, यूपी एसटीएफ ने दबोचा
गिरफ्तार आरोपी प्रमोद उर्फ पिन्टू ने पूछताछ पर बताया कि वह कक्षा 9 पास है तथा वह कुख्यात अपराधी रणदीप भाटी के भांजे अमित कसाना के साथ पढ़ाई कर चुका है। पहले वह ग्राम रिठौरी में ही इनके छोटे-मोटे काम देखता था। लेकिन साल 2011 से कुलवीर भाटी ने विशाल भारत ट्रांसपोर्ट कम्पनी का प्रोपराईटर का काम देखने के लिए कहा और इस कम्पनी का ‘प्रोपराईटर’ उसे (प्रमोद उर्फ पिन्टू) बना दिया गया। इस कम्पनी की अपनी व उसके नाम लगभग 2 दर्जन व अन्य वाहन ट्रके फाईनेस कराई गयी हैं।http://www.satyodaya.com
-
प्रदेश3 days ago
उत्तर प्रदेश के सभी सराफा कारोबारियों को शस्त्र लाइसेंस देने की मांग
-
अपना शहर2 days ago
चोरी, लूटपाट व अपराध पर लगाम लगाने में सिक्योरिटी एजेंसियां देंगी पुलिस का साथ
-
प्रदेश2 days ago
गोरखपुर: बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर को मारी गोली, 11 लाख लूटकर फरार
-
प्रदेश16 hours ago
बीएचयू विवाद: डॉ. फिरोज खान के साथ संविधान, निजाम और कबीर, फिर भी विरोध!
-
अपना शहर3 days ago
लखनऊ को हरा-भरा करने के लिए फिक्की फ्लो ने शुरू की ‘ग्रीन लखनऊ’ मुहिम
-
लखनऊ लाइव3 days ago
लखनऊ: गोमती नदी में लड़की ने लगाई छलांग, मौत
-
लखनऊ लाइव3 days ago
अयोध्या फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर करेगा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
-
देश2 days ago
जस्टिस बोबडे को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई 47वें CJI की शपथ…