लखनऊ लाइव
डायबिटिक डे पर बलरामपुर अस्पताल में जागरूकता शिविर आयोजित

लखनऊ। डायबिटिक डे के मौके पर बलरामपुर अस्पताल में गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अस्पताल के निदेशक डाॅक्टर राजीव लोचन भी उपस्थित रहे। न्यू ओपीडी ब्लाॅक में आयोजित जागरूकता शिविर में डाॅक्टरों ने बताया कि शुगर की बीमारी से बचाव के लिए नियमित व्यायाम, योगासन एवं खान-पान पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। साथ समय-समय पर शुगर की जांच भी कराते रहना चाहिए। शिविरि में उपस्थित डाक्टरों, मरीजों व अन्य लोगों को व्यायाम भी कराया गया। http://www.satyodaya.com
लखनऊ लाइव
डिफेंस एक्सपो की तैयारियां तेज, बिजनेश डे के लिए 2500 रुपए का होगा टिकट

लखनऊ। फरवरी 2020 में राजधानी लखनऊ में होने वाले डिफेंस एक्सपो की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एडीजी जोन लखनऊ डाॅ. एसएन साबत की अध्यक्षता में गुरुवार को डिफेंस एक्सपो की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मण्डलायुक्त कार्यालय में हुई बैठक में मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम, पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत, आवास आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल, एलडीए सचिव एमपी सिंह, नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अवनीश सक्सेना, अपर जिलाधिकारी ट्रान्स गोमती विश्व भूषण मिश्रा सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व डिफेन्स के अधिकारी मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी विभागों को उनके कार्य स्पष्ट कर दिए गए हैं। अतः सभी संबंधित विभागों के अधिकारी दिए गए कार्यों का समय सीमा में प्रारूप निर्धारित कर 15 नवम्बर तक अपर जिलाधिकारी ट्रान्स गोमती को उपलब्ध करा दें। मण्डलायुक्त ने कहा, जिन विभागों द्वारा 15 नवम्बर तक सूचना उपलब्ध नहीं करायी जाएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम ने कहा, डिफेंस एक्सपो के लिए जितने भी पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, उन्हें नो स्मोकिंग जोन घोषित किया जाएगा।

पार्किंग स्थलों पर दिव्यांगों के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की जाएगी। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इन ई-रिक्शा का प्रयोग सिर्फ दिव्यांगों के लिए हो। डिफेंस एक्सपो के लिए जिन विभागों से एनओसी की जरूरत होगी, उन सभी को एक साथ, एक ही स्थान पर बैठाया जाएगा। मण्डलायुक्त ने बताया कि यदि एक्सपो आयोजन के प्लान में कोई बदलाव होता है तो सभी विभागों को सूचना दी जाएगी। सभी विभागों को प्लान में संशोधन के लिए भी तैयार रहना होगा।
बताया कि डिफेंस एक्सपो का आयोजन 5 फरवरी से 9 फरवरी तक होगा। दिनांक 5, 6 और 7 फरवरी को बिजनेश डे रहेगा। 8 व 9 को जनता के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा। बिजनेश डे में यदि कोई जाना चाहेगा तो 2500 रुपए का टिकट लेकर जा सकेगा।
यह भी पढ़ें-लखनऊ-अयोध्या सहित 15 शहरों को नई सीएनजी सिटी बसों का मिलेगा तोहफा
टिकट आन लाइन या कार्यक्रम स्थल पर ऑफ लाइन भी प्राप्त किया जा सकेगा। बैठक में रिवर फ्रन्ट के कार्यक्रम के लिए भी टिकट व्यवस्था तथा स्थानीय चैनल्स एवं शहर में एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रमों का प्रसारण कराने पर भी विचार विमर्श किया गया। डिफेन्स एक्सपों आयोजन के लिये एक वाट्सप ग्रुप बनाया गया है जिसमें सभी सम्बन्धित विभागों के नोडल अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है। सभी विभागों के नोडल अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि यदि कोई विभाग ग्रुप में अपनी समस्या बताता है तो उसकी समस्या का समाधान प्राथमिकता के साथ शीघ्र कराया जाए।http://www.satyodaya.com
लखनऊ लाइव
ताजिया दफन करने के बदले हो रही उगाही पर शिया वक्फ बोर्ड ने लगाई रोक

लखनऊ। शिया वक्फ बोर्ड ने उत्तर प्रदेश की सभी कर्बलाओं, कब्रिस्तानों और इमामबाड़ों में दफन होने वाले ताजिए के एवज में की जाने वाली वसूली पर रोक लगा दी है। अब वक्फ सम्पत्ति पर दफन होने वाले ताजिए निशुल्क दफनाये जायेंगे। इस संबंध में बोर्ड ने गुरुवार को आदेश जारी किया है।
उ.प्र. शिया सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड का कहना है कि उन्हें पता चला है कि वक्फ के अधीन कर्बलाओं, कब्रिस्तानों और इमामबाड़ों में 01 मोहर्रम से 08 रबीउल अव्वल तक जो ताजिए दफन किये जाते हैं, उसके लिए दफन करवाई के एवज में धनराशि वसूल की जा रही है। कुछ जगह यह वसूली मुतवल्लियों द्वारा की जाती है और कुछ जगह वक्फ की सम्पत्ति पर दफन होने वाले ताजिये के एवज में इस तरह की अवैध वसूली अवैध व्यक्तियों या संगठनें व अन्जुमनें कर रही हैं।
बोर्ड ने कहा कि यह खेद का विषय है कि जो सम्पत्ति वक्फ हो और उस सम्पत्ति का कोई भाग कर्बला के शहीदों से मनसूब ताजिये को दफन कराये जाने के लिए सुरक्षित किया गया हो या दरगाह, कर्बला व इमामबाड़ों में मौजूद हो तो वहां पर ताजियों को दफन कराये जने के लिए पैसों की वसूली की जा रही है।
ये भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए वसीम रिजवी ने दिया 51 हजार का चेक
बोर्ड ने इस संबंध में प्रदेश के सभी कब्रिस्तानों, कर्बलाओं व इमामबाड़ों के मुतवल्लियों को निर्देश दिया है कि किसी भी वक्फ सम्पत्ति पर जहां पहले से ताजियों को दफन कराये जाने की व्यवस्था की जाती है वे पूर्व की भांति होती रहेगी, जिसका कुल इन्तजाम वक्फ के खर्चे से किया जाना मुतवल्ली, प्रबन्ध कमेटी व प्रशासक की जिम्मेदारी होगी। ताजियों को दफन कराये जाने के संबंध में कोई भी वक्क का मुतवल्ली कोई भी पैसा वसूल नहीं करेगा और जहां पर मुतवल्ली के अतिरिक्त अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा या अनाधिकृत अन्जुमनों द्वारा या संगठनो द्वारा वक्फ सम्पत्ति पर दफन होने वाले ताजियों के संबंध में पैसे की वसूली की जा रही है उसे तत्काल रोक दिया जाये और ऐसे लोगों, अन्जुमनों व संगठनो के खिलाफ वक्फ, सम्पत्ति पर अवैध रूप से अवैध वसूली किये जाने के संबंध में वक्फ के जिम्मेदार संबंधित थाने में मुकदमा पंजीकृत करायें और किसी भी स्थिति में यह सुनिश्चित किया जाये कि वक्फ सम्पत्ति पर दफन होने वाले ताजियों से कोई भी पैसा वसूल नहीं किया जायेगा।http://www.satyodaya.com
लखनऊ लाइव
भाजपा महिला मोर्चा की नेता रमा शुक्ला की डेंगू से हुई मौत

लखनऊ। राजधानी में लगातार डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को डेंगु से भाजपा महिला मोर्चा की नगर मंत्री समेत दो लोगों की मौत हो गई। लखनऊ में आलमबाग के जयप्रकाश नगर निवासी व भाजपा महिला मोर्चा की नगर मंत्री रमा शुक्ला को दस दिन पहले बुखार आया था। हालात गंभीर होने पर उन्हें 4 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें: प्रेम-प्रसंग के चलते नर्स ने चलती कार में की आत्महत्या, चालक गिरफ्तार…
रमा शुक्ला की प्लेटलेट्स करीब 30 हजार हो गई थीं। पांच नवंबर को उन्हें अजंता अस्पताल ले जाया गया। हालत न सुधरने पर पीजीआई में भर्ती कराया गया। बलरामपुर अस्पताल में कार्यरत पति राजीव शुक्ला ने बताया कि रमा शुक्ला (35) पीजीआई में चार दिन वेंटिलेटर पर थी। उपचार के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई। दूसरी तरफ इंदिरानगर में इरम स्कूल के पास रहने वाले निजी कोचिंग के शिक्षक अनुपम श्रीवास्तव (43) की निजी अस्पताल में डेंगू से मौत हो गई। सीएमओ डॉ नरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि डेंगू से दो मरीजों की बात सामने आई है। वहीं लखनऊ में बुधवार को डेंगू के 19 नए मरीज सामने आए है।डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते रोज मौते हो रही है। http://www.satyodaya.com
-
प्रदेश3 days ago
भाजपा की नीतियां विनाशक हैं, देश को अंधेरे में ढकेल रही सरकार: अखिलेश
-
अंतरराष्ट्रीय2 days ago
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग, वैज्ञानिकों ने भारतीय माॅनसून को ठहराया जिम्मेदार
-
बिहार1 day ago
बिहार: अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को रौंदा, 6 लोगों की मौत, अन्य घायल…
-
प्रदेश2 days ago
यूपी: गैस प्लांट के बाहर खड़े ट्रक में लगी आग, एक की मौत, 2 झुलसे…
-
प्रदेश2 days ago
कानपुर: ट्रक पलटते ही मछलियों पर टूट पड़े लोग, जानिए क्या है पूरा मामला
-
ख़ैरियत2 days ago
भारत को तेजी से जकड़ रहा मधुमेह, देश में करीब 61 मिलियन डायबिटीज रोगी
-
बिहार1 day ago
पटना: डीजल चोरी करते पकड़ा गया युवक, भीड़ ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की हत्या
-
प्रदेश2 days ago
आज देव दिवाली के मौके पर काशी के घाटों को 11 लाख दीयों से किया जाएगा रौशन…