लखनऊ लाइव
भाजपा महिला मोर्चा की नेता रमा शुक्ला की डेंगू से हुई मौत

लखनऊ। राजधानी में लगातार डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को डेंगु से भाजपा महिला मोर्चा की नगर मंत्री समेत दो लोगों की मौत हो गई। लखनऊ में आलमबाग के जयप्रकाश नगर निवासी व भाजपा महिला मोर्चा की नगर मंत्री रमा शुक्ला को दस दिन पहले बुखार आया था। हालात गंभीर होने पर उन्हें 4 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें: प्रेम-प्रसंग के चलते नर्स ने चलती कार में की आत्महत्या, चालक गिरफ्तार…
रमा शुक्ला की प्लेटलेट्स करीब 30 हजार हो गई थीं। पांच नवंबर को उन्हें अजंता अस्पताल ले जाया गया। हालत न सुधरने पर पीजीआई में भर्ती कराया गया। बलरामपुर अस्पताल में कार्यरत पति राजीव शुक्ला ने बताया कि रमा शुक्ला (35) पीजीआई में चार दिन वेंटिलेटर पर थी। उपचार के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई। दूसरी तरफ इंदिरानगर में इरम स्कूल के पास रहने वाले निजी कोचिंग के शिक्षक अनुपम श्रीवास्तव (43) की निजी अस्पताल में डेंगू से मौत हो गई। सीएमओ डॉ नरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि डेंगू से दो मरीजों की बात सामने आई है। वहीं लखनऊ में बुधवार को डेंगू के 19 नए मरीज सामने आए है।डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते रोज मौते हो रही है। http://www.satyodaya.com
लखनऊ लाइव
धोखाधड़ी व ठगी के मामलों में शाइन सिटी की एचओडी उत्तमा अग्रवाल गिरफ्तार

लखनऊ। जमीन व प्लाॅट के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की आरोपी शाइन सिटी की एचओडी उत्तमा अग्रवाल को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उत्तमा अग्रवाल को गोमतीनगर स्थित स्कॉयर बिल्डिंग के नीचे से दबोचा है। महिला अधिकारी के खिलाफ गोमतीनगर थाने में आधा दर्जन से अधिक धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। यह सभी मुकदमे जमीन और प्लाॅट से संबंधित हैं। धोखाधड़ी और ठगी के चलते रेरा ने शाइन सिटी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इस कंपनी के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। सैकड़ों आवासीय योजनाओं में लोगों से पैसा जमा कराने के बाद उन्हें भूखण्ड और प्लाॅट नहीं दिए गए हैं। रेरा की सख्ती के बाद शाइन सिटी ने लोगों का पैसा लौटाने को कहा है। http://www.satyodaya.com
लखनऊ लाइव
लखनऊ से तय होगी शहरों के विकास की दिशा, अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन कल से

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश के शहरी विकास की नई रंग-बिरंगी तस्वीर खींची जाएगी। इसके लिए 15 से 17 नवंबर को ‘अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन’ का 12 वां तीन दिवसीय आयोजन होगा। लखनऊ में देशभर से मेहमान आकर जुटेंगे, इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गुरुवार को भारत सरकार, शहरी विकास मंत्रालय, एलडीए, मेट्रो आदि ने मिलकर प्रेस कांफ्रेंस की है। प्रेस कांफ्रेंस में रूरल डेवलेपमेंट के डारेक्टर दीपक कुमार, केन्द्री शहरी विकास मंत्रालय के अपर सचिव के संजय मूर्ति सहित लखनऊ मेट्रो के एमडी कुमार केशव मौजूद रहे।
शुक्रवार से शुरू हो रहे इस आयोजन में देशभर के शहरी विकास से जुड़े विशेषज्ञ जुटेंगे। इस दौरान ट्रांसपोर्ट सेक्टर की चुनौतियों पर चर्चा होगी। यहां पूरे देश के ट्रांसपोर्ट और अर्बन डवलपमेंट ऑफीसर भागीदारी करेंगे। इसके साथ ही साथ सेशन में विकसित शहरों के मोड्यूल का प्रजेंटेशन होगा। इस तीन दिवसीय आयोजन में शोध प्रस्ताव भी पेश किये जाएंगे। कांफ्रेंस में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सहित कुल 8 टेक्निकल सेशन होंगे।
ये भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए वसीम रिजवी ने दिया 51 हजार का चेक
बता दें, इस साल की थीम ‘एक्सेसबिल एण्ड लिवेबल सिटीज’ है। इस कॉन्क्लेव की शुरुआत 2008 से हुई थी। लखनऊ से पहले देश के 11 शहरों में इसका आयोजन हो चुका है। लखनऊ में इस आयोजन के लिए इस बार केंद्र सरकार ने भी डेढ़ करोड़ का बजट दिया है। http://www.satyodaya.com
लखनऊ लाइव
मलेरिया निरीक्षक माइक और स्पीकर के जरिए करेंगे डेंगू से बचाव…

फाइल फोटो
लखनऊ। शहर में बढ़ रहे डेंगू के प्रभाव के साथ-साथ स्वास्थ्य के अफसर भी संसाधनों के साथ लैस किए जा रहे हैं। सीएमओ ने डेंगू से बचाव एवं इसके रोकथाम के प्रचार प्रसार के लिए सभी मलेरिया निरीक्षकों को एक माइक और स्पीकर दिया है।
सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि माइक और स्पीकर से शहर के लोगों को डेंगू के बारे में बारीकी से जानकारियां दी जाएंगी। इससे बचाव व रोकथाम की भी जानकारी मिलेगी। इसके अतिरिक्त इन उपकरणों की मदद से मलेरिया निरीक्षक अपने क्षेत्र में सोर्स रिडक्शन के साथ-साथ प्रचार-प्रसार का भी कार्य करेंगे।
7,571 घरों में जाकर किया जागरूक
सीएमओ ने बताया कि शहर में फैल रहे डेंगू के प्रकोप को कम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कई क्षेत्रों में मिल रही गंदगी की शिकायतों को ध्यान देकर वहां साफ-सफाई के लिए नगर निगम को निर्देश भी दिया जा रहा है।
सीएमओ के निर्देश पर ‘फाइट द बाइट अभियान’ के तहत नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिल्वर जुबली, इंदिरानगर, अलीगंज, चंदननगर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट और मलिहाबाद लखनऊ में आशा एवं एएनएम टीमों के माध्यम से डेंगू से बचाव एवं रोकथाम के लिए 7,571 घरों में लोगों को पंपलेट बांटे गए। इसके साथ ही स्वास्थ्य संबन्धि जानकारी भी दी गई।
जिला मलेरिया अधिकारी डीएन शुक्ला अधीक्षक नगराम डॉक्टर राजेश एवं उनकी टीम ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगराम के अंतर्गत अमवा मुर्तजापुर क्षेत्र का निरीक्षण किया। वहां पर लोगों को डेंगू रोग से बचाव एवं रोकथाम के बारे में जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी व सोनिया गांधी सहित कई दिग्गज नेताओं ने चाचा नेहरू को दी श्रद्धांजलि
मच्छर जनक स्थितियां मिलने पर आठ को नोटिस
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहर के विभिन्न इलाकों में मच्छर जनक स्थितियां मिलने पर आठ लोंगो को नोटिस दिया है। इसके अतिरिक्त जनपद के आठ स्कूलों में टीमों ने डेंगू रोग से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जानकारी भी दी।
सीएमओ प्रवक्ता डॉ. योगेश रघुवंशी ने बताया कि ‘फाइट द बाइट अभियान’ के तहत स्वास्थ्य टीमों ने शहर के विभिन्न इलाकों 1,787 घरों तथा विभिन्न स्थानों का सर्वेक्षण किया। मौके पर मच्छर जनक स्थितियां पाए जाने पर 8 लोगों नोटिस भी दिया। सीएमओ प्रवक्ता के मुताबिक मच्छर जनक स्थितियों पाए जाने वाले इलाकों में प्रमुख रूप से आम्रपाली, भवानीगंज, भोला खेड़ा व बाला कदर रोड शामिल है।
19 डेंगू मरीज मिले
राजधानी में प्रतिदिन डेंगू मरीजों के मिलने का क्रम जारी है। शहर के विभिन्न इलाकों में 19 डेंगू मरीज मिले हैं। प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीमों ने सोर्स रिडक्शन एवं स्वास्थ्य संबन्धित जानकारी भी दी। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में फागिंग व सफाई के लिए नगर निगम को निर्देश भी दिए गए हैं।
सीएमओ प्रवक्ता के मुताबिक ये डेंगू मरीज शहर के मलिहाबाद, पारा, हीवेट रोड, गोलागंज, तेलीबाग, आशियाना, डालीगंज, महानगर, गोमती नगर, इंदिरा नगर, संजय गांधी पुरम, न्यू हैदराबाद, बालागंज, चैक, विवेक खंड, शारदा नगर आदि इलाकों में पाए गए हैं। http://www.satyodaya.com
-
प्रदेश3 days ago
भाजपा की नीतियां विनाशक हैं, देश को अंधेरे में ढकेल रही सरकार: अखिलेश
-
बिहार1 day ago
बिहार: अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को रौंदा, 6 लोगों की मौत, अन्य घायल…
-
प्रदेश2 days ago
यूपी: गैस प्लांट के बाहर खड़े ट्रक में लगी आग, एक की मौत, 2 झुलसे…
-
अंतरराष्ट्रीय2 days ago
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग, वैज्ञानिकों ने भारतीय माॅनसून को ठहराया जिम्मेदार
-
ख़ैरियत2 days ago
भारत को तेजी से जकड़ रहा मधुमेह, देश में करीब 61 मिलियन डायबिटीज रोगी
-
बिहार1 day ago
पटना: डीजल चोरी करते पकड़ा गया युवक, भीड़ ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की हत्या
-
प्रदेश2 days ago
कानपुर: ट्रक पलटते ही मछलियों पर टूट पड़े लोग, जानिए क्या है पूरा मामला
-
प्रदेश2 days ago
आज देव दिवाली के मौके पर काशी के घाटों को 11 लाख दीयों से किया जाएगा रौशन…