लखनऊ लाइव
जन्माष्टमी व मोहर्रम को लेकर एसएसपी ने कई थानों पर की बैठक…

लखनऊ। राजधानी में मंगलवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा तहसील दिवस के अवसर पर आगामी जन्माष्टमी और मोहर्रम आदि त्योहारों को लेकर थाना मोहनलालगंज, निगोहा, नगराम, गोसाईगंज पर बैठक की। इसके साथ ही आलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
एसएसपी ने थाना मोहनलालगंज पर जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को त्वरित गति से समस्याओं के निस्तारण हेतु कड़े निर्देश देते हुए आगामी त्योहार मोहर्रम और कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर तैयारियों हेतु निर्देशित किया। थाना मोहनलालगंज के अतिरिक्त निगोहा, नगराम व थाना गोसाईगंज पहुंच कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त सभी थानों को आगामी त्यौहार के संबंध में उनकी तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित को कड़े निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने ली शपथ
साथ ही जनसुनवाई के सम्बन्ध में एसएसपी ने उक्त सभी थानों को गंभीरता से त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया एवं आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन पर विशेष जोर देते हुए सम्बंधित को निर्देशित किया। थाने की उच्च कोटि व बेहतर साफ सफाई व्यवस्था बनाये रखने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। आगामी मोहर्रम को देखते हुए एसएसपी ने सभी चौकी प्रभारियों को अपने-अपने चौकी क्षेत्रो के अंतर्गत सभी सिपाहियों के साथ मीटिंग कर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया।
इसी क्रम में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने तहसील दिवस की कार्यवाही के दौरान सभी आलाधिकारियों को निर्देश दिशा-निर्देश दिए और कहा कि पिछले तहसील दिवस में जिन शिकायतों के निस्तारण हुये हैं, उसमें से 50 प्रकरणों को छाटकर उनके निस्तारण आख्या की जांच कर अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया है। वहीं डीएम ने निर्देश दिया कि प्रकरण के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच कर अपनी रिपोर्ट तहसील दिवस में उपलब्ध कराएंगे। साथ ही निर्देश दिया कि यह सत्यापन की प्रक्रिया आगामी सभी तहसील दिवसो में चलाई जाएगी। http://www.satyodaya.com
लखनऊ लाइव
फिनिक्स पलासियो ने इन त्योहारों के मौके पर पेश किया शानदार ‘सेलेस्शियल ग्लोरी’

लखनऊ। राजधानी लखनऊ की शान फिनिक्स पलासियो ने इस बार फेस्टिव सीज़न के मद्देनज़र, माहौल को पहले से ज्यादा ग्लैमर और चकाचौंध प्रदान करने की तैयारी कर ली है। मॉल की सज्जा में चार चांद लगाते हुए यहां जोड़े गए हैं शानदार एलीफेंट इंस्टॉलेशंस जिनकी प्रेरणा हैं जानी मानी डिजाइनर गौरी खान। लखनऊ की इस मॉल ने नवाबी दौर की भव्यता और शानो-शौकत की याद ताज़ा की है और इसकी छतों से झांकती दिन की रोशनी तथा शाम के वक़्त बड़ी-बड़ी लालटेनों से बिखरते प्रकाश में अब एलीफेंट आर्ट इंस्टॉलेशन में जड़ें किस्टलों की चकाचौंध भी जुड़ गई है।
‘सेलेस्टिशयल ग्लोरी’इंस्टॉलेशन में दो आकर्षक हाथी लगे हैं जो 25 फीट से अधिक ऊंचाई के हैं। इस डिसप्ले को धातु से तैयार किया गया है और इन पर एक लाख से ज्यादा क्रिस्टल जड़े हैं जो गर्दनों पर भव्य हार और पैरों में पाजेब की जगहों पर सजे हैं। इस इंस्टॉलेशन को एक चौड़े, गोलाकार तथा सौम्य कमल के मूर्तिशिल्पों पर रखा गया है। दोनों तरफ लैंप डिजाइन किए गए हैं जो डायग्नल स्लांट लिए हैं और आगामी त्योहारों की धूमधाम के इंतज़ार में हाथियों का सिर ऊंचा है। इनकी लंबी सूंडों के सिरों पर कली के आकार के दीये सजाए गए हैं जो आसमान तक रोशनी बिखेरेंगे और इस त्योहारी सीज़न में फिनिक्स पलासियो मॉल आने वाले हर मेहमान का मन मोह लेंगे।
इस इंस्टॉलेशन और इसके डिजाइन के बारे में गौरी खान ने कहा, ”मैं जो भी कलाकृति बनाती हूं उसे उस शहर की धरोहर और संस्कृति से जरूर जोड़ती हूं जहां उसे लगाया जाता है। इस इंस्टॉलेशन को भी नवाबों के शहर के खूबसूरत आर्किटैक्चर को ध्यान में रखकर बनाया गया है और मुझे खुशी है कि फिनिक्स पलासियो इस बार दीवाली के मौके पर इसे प्रदर्शित कर रहा है। त्योहारों का जिक्र होते ही, मैं आसमान में टिमटिमाहट का ख्याल करती हूं और सोचती हूं कि किस तरह से ये रोशनियां हमारी जिंदगी को जगमगाती हैं। दिवाली की इसी चमक-धमक और रौनक को मैंने अपनी इस नवीनतम कलाकृति में समेटने की कोशिश की है।”
संजीव सरीन, सेंटर डायरेक्टर – फिनिक्स पलासियो ने कहा, ”हम गौरी खान द्वारा डिजाइन किए गए इस इंस्टॉलेशन को आज प्रदर्शित करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं। लखनऊ और आसपास के इलाकों के लिए फिनिक्स पलासियो एक नया लैंडमार्क बन चुका है और हमारा प्रयास है कि यह नए ग्राहकों के साथ-साथ हमारे नियमित ग्राहकों के लिए भी रोमांच का केंद्र बना रहे। यह नया मास्टरपीस इंस्टॉलेशन यकीनन ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाएगा और इस इलाके में चर्चा का विषय बनेगा।”
लखनऊ का सबसे बड़ा मॉल फिनिक्स पलासियो, जो कि नवाबों के इस शहर की पुरानी शानो-शौकत और भव्यता को सलाम करता है, अब ऐसे शॉपिंग, एफ एंड बी तथा एंटरटेनमेंट लैंडमार्क के तौर पर उभर रहा है जिसे शहर के गुजरे अतीत की यादों को ताज़ा करने के इरादे से तैयार किया गया है। 300 से ज्यादा भारतीय और विदेशी ब्रैंड्स के साथ, जिनमें से कई को मॉल ने ही शहर में पेश किया है, यहां एच एंड एम, अंडर आर्मर, स्टारबक्स, अमेरिकल ईगल, कामा आयुर्वेद और पारकोर्स आदि शामिल हैं। इस बार त्योहारी सीज़न में, फिनिक्स पलासियो खरीदरों के लिए कई देसी और विदेशी ब्रैंड्स की ओर से आकर्षक ऑफर भी लाया है, यानी ग्राहकों के लिए यहां अनेक विकल्प मौजूद हैं।
फिनिक्स पलासियो, सोमवार से शनिवार सवेरे 11 बजे से रात 9 बजे तक खुलता है और सुरक्षा संबंधी वैश्विक मानकों का यहां पूरा पालन किया जाता है। मॉल के प्रत्येक टचप्वाइंट को कॉन्टैक्टलैस या सुरक्षित बनाया गया है। इनमें न्यूनतम कॉन्टैक्ट सर्विस, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए फ्लोर मार्कर्स, बैग्स की यूवी स्क्रीनिंग, प्री-सैनिटाइज़्ड शॉपिंग ट्रॉली, आसान पहुंच के लिए अनेक स्थानों पर हैंड सैनीटाइज़र्स तथा रिटेल आउटलेट्स और पार्किंग पर कॉन्टैक्टलैस पेमेंट जैसी सुविधा शामिल है।http://satyodaya.com
लखनऊ लाइव
Lucknow: अवैध बिल्डिंग सील कराने पहुंचे इंजीनियरों पर बिल्डर ने किया हमला

लखनऊ। राजधानी के खुर्रम नगर में बुधवार को अवैध निर्माण सील कराने पहुंचे एलडीए के जेई समेत तीन कर्मचारियों को बिल्डर और उनके गुर्गों ने पकड़ कर कूट दिया। बिल्डर ने दो दर्जन साथियों के साथ उसने इंजीनियरों व कर्मचारियों की पिटाई शुरू कर दी। हमले के चलते कुछ कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई वहीं जेई सहित 3 को बिल्डर ने पकड़ लिया। जेई बृजेंद्र सिंह की काफी ज्यादा पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। जेई के हाथ, पैर, सिर में काफी चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन के नाम पर ऐंठे 80 हजार रूपए, ऑपरेशन न होने का आरोप
उधर जानकारी के बाद प्राधिकरण के कई इंजीनियर थाने पहुंच गए। बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। एलडीए के ओएसडी डीके सिंह ने बताया कि बिल्डर मोहम्मद जब्बार बिना नक्शा पास कराए श्याम नगर खुर्रम नगर में अवैध बिल्डिंग बना रहा था। उसकी बिल्डिंग 27 फरवरी 2020 को सील कराई गई थी। इसके बावजूद उसने निर्माण नहीं बंद किया। शिकायत के बाद 3 दिन पहले फिर बिल्डिंग सील कराई गई। आज फिर उसने निर्माण शुरू करा दिया। जिससे आज सील कराने टीम को भेजा गया था। बिल्डर को इसकी जानकारी मिल गई। लिहाजा वह अपने गुर्गों के साथ मौजूद था। उसने टीम पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कई लोगों को चोटें आई हैं।http://satyodaya.com
लखनऊ लाइव
Lucknow: दुकान पर कब्जे को लेकर जमकर हंगामा, हजरतगंज बाजार बंद

मंत्री मोहसिन रजा पर लगाया व्यापारियों ने आरोप
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में दुकान पर कब्जे को लेकर मंगलवार की शाम अचानक हजरतगंज बाजार में विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि बीजेपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा के दबाव में आकर पुलिस ने साहू सिनेमा के सामने दुकान नंबर 55 को खोलने से रोक दिया। इसके बाद हजरतगंज के सभी व्यापारी एकजुट हो गए और करीब डेढ़ घंटे तक अपनी दुकानें बंद रखी। मामले में देर रात तक विवाद चलता रहा। लखनऊ के सभी व्यापारी नेता मौके पर पहुंच गए व्यापारी नेताओं ने चेतावनी दी कि पुलिस सरकारी दबाव में ऐसे ही काम करती रही तो बुधवार को पूरा बाजार बंद कर दिया जाएगा।
कारोबारियों ने बताया कि साहू सिनेमा के सामने स्थित दुकान राजीव कुमार चलाते हैं। यह जमीन वक्फ की बताई जा रही है। इसी के चलते जमाल और राजीव कुमार के बीच में विवाद है। करीब 3 महीने पुराना यह मामला हाईकोर्ट में भी गया था। यहां से वक्फ बोर्ड के मामले का निपटारा करने को निर्देश दिया गया था। हालांकि अब तक इस मामले में कोई स्पष्ट कार्यवाही नहीं हो सकी है। जमाल मोहसिन रजा के ससुर हैं। आरोप है कि इसी वजह से वह दबाव बना रहे हैं। हालांकि एक पक्ष का कहना है कि इस विवाद में दुकान को लेकर जमाल के पक्ष में फैसला है। हालांकि इसे पक्ष में अब तक कोई कागज सामने नहीं आया है। बिना पेपर देकर पुलिस ने दुकान खोलने से रोक दिया। जिसके चलते वहां विवाद बढ़ गया।
यह भी पढ़ें: राशिफल: कन्या राशियों को बिजनेस में सफलता मिलेगी, रोजगार में वृद्धि होगी
मौके पर मौजूद लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा, राजेंद्र अग्रवाल, विनोद पंजाबी, अनिल रस्तोगी, समेत कई लोगों ने बताया कि 3 दिन पहले दुकान की छत को तोड़कर 5 लाख से ज्यादा का सामान चोरी कर लिया गया है। राजीव यहां एक शोरुम खोलने जा रहे हैं। ऐसे में कई सामान तो घर पर रखवा दिया था करीब 800 स्क्वायर फुट की दुकान का किराया बहुत कम है लेकिन यह प्रॉपर्टी करोड़ों रुपए की है। ऐसे में दोनों ही पक्ष यह कबजा छोड़ना नहीं चाहते हैं। इस मामले में इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि दोनों तरफ से कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। मौके पर इसलिए पुलिस लगाई गई ताकि कोई विवाद ना हो। किसी भी तरफ से कोई दबाव की बात उन्होंने मना की है। इस मामले में मोहसिन रजा से कई बार बात कर ने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।http://satyodaya.com