खेल- खिलाड़ी
आईपीएल का 13वां सीजन नहीं खेलेंगे सुरेश रैना, रिश्तेदारों पर हुआ था घातक हमला

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरसल चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना कुछ पारिवारिक कारणों के चलते यूएई से भारत वापस लौट आए हैं। दरअसल इस बात की जानकारी सामने आई है कि वह आईपीएल का 13वां सीजन नहीं खेलेंगे। बताया जा रहा है कि उनके एक अंकल की मौत हो गई है और एक करीबी रिश्तेदार का अस्पताल में गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है।
दरअसल कुछ दिनों पहले पठानको में उनके रिश्तेदारों पर हमला हुआ था। यह हमला बीती 19 अगस्त को थरियाल गांव में आधी रात को हुआ था। यह हमला उस समय हुआ, जब परिवार छत पर सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने परिवार पर हमला बोल दिया था। इस हमले में सुरेश रैना की बुआ आशा देवी बुरी तरह से घायल हो गई हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं दूसरी ओर आशा देवी के पति आशोक कुमार यानी सुरेश रैना के फूफा की मौत हो चुकी है। इसके अलावा रैना के कजिन 32 साल के कौशल कुमार और 24 साल के अपिन कुमार भी चोटिल हो गए हैं। दरअसल इस बात की जानकारी तब सामने आई, जब सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने 29 अगस्त को सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी, कि सुरेश रैना आईपीएल का 13वां सीजन नहीं खेलेंगे। हालांकि अभी तक उनके रिश्तेदारों के परिवार पर हमले का कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें : पठानकोट: बदमाशों के हमले में क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा की मौत, बुआ की हालत गंभीर
सीएसके को झटका
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है और इस दौरान सुरेश रैना ने अपनी टीम को आईपीएल ट्रॉफी जिताने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में सुरेश रैना के अचानक सीएसके से अलग होने से अब इस टीम को आईपीएल के 13वें सीजन में करारा झटका लगा है।http://www.satyodaya.com
खेल- खिलाड़ी
IPL-13: कोलकाता ने सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया

लखनऊ। यूएई में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां संस्करण अब धीरे-धीरे रोमांचक दौर में पहुँच रहा है। इस बार दिल्ली कैपिटल्स काफी मजबूत दिख रही है। वहीं मुंबई इंडियंस भी उसे कड़ी टक्कर दे रही है। इन्य चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक फार्म नहीं फार्म में नहीं आई पाई है तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की इस बार किस्मत ही रूठी हुई नजर आ रही है।
रविवार को आईपीएल-13 का 35वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। जिसमंे कोलकाता ने हैदराबाद को हरा दिया। दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहने पर ये मैच टाई रहा, जिसके चलते नतीजा सुपर ओवर के जरिए आया। केकेआर के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने सुपर ओवर की पहली गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर को बोल्ड कर दिया। तीसरी गेंद पर उन्होंने अब्दुल समद को बोल्ड कर दिया। हैदराबाद टीम सुपर ओवर में सिर्फ दो रन बना सकी। कोलकाता को सुपर ओवर में तीन रन बनाने का लक्ष्य मिला।
टीम को जीत दिलाने के लिए एक बार फिर कोलकाता के कप्तान इयॉन मोर्गन और दिनेश कार्तिक ने बैट संभाला। हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी की कमान राशिद खान ने संभाली। पहली गेंद खेलने के बाद इयॉन मोर्गन ने दूसरी गेंद पर हिट किया और एक रन लिया। इसके बाद चैथी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने दो रन लेकर कोलकाता को आसानी से जीत दिला दी। ये आईपीएल-13 में कोलकाता की पांचवीं जीत और हैदराबाद की छठी हार है।
यह भी पढ़ें-लखनऊः तीन घरों में लगी आग, एक घर की पूरी गृहस्थी जलकर खाक
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन बनाए थे। सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 164 रन का लक्ष्य दिया। हैदराबाद ने कप्तान डेविड वार्नर के नाबाद 48 रन की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 163 रन ही बनाए और मैच टाई हो गया।http://www.satyodaya.com
खेल- खिलाड़ी
IPI 2020: दिल्ली ने टॉस जीतकर राजस्थान के खिलाफ बल्लेबाजी का लिया निर्णय

नई दिल्ली। आईपीएल 202 के 13वें सीजन का 30वां मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई में खेला जा रहा है। जहां दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं आरआर को गेंदबाजी करने का न्योता दिया है।
दिल्ली कैपिटल्स में एक बदलाव किया गया है। कप्तान ने हर्षल पटेल की जगह तुषार देशपांडे को जगह दी है। लेकिन राजस्थान ने कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं राजस्थान ने पिछले मैच में पंजाब को हराकर लय हासिल की है जबकि दिल्ली ने पिछला मैच मुंबई के खिलाफ गंवाया था। वैसे दिल्ली की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और अब तक 7 में से 5 में जीत हासिल की है। अंक तालिका में इस समय मुंबई के बाद दूसरे स्थान पर है। तो वहीं राजस्थान की टीम को सातवां स्थान हासिल है। 7 मैच खेलने के बाद राजस्थान की टीम महज 3 जीत दर्ज कर पाई है।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली हिंसा मामले में HC ने 2 आरोपियों को दी जमानत, कहा- नहीं मिले सबूत
टीमें: दिल्ली कैपिटल्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्त्जे।
राजस्थान रॉयल्स- स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, कार्तिक त्यागी, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल और जयदेव उनादकट। http://www.satyodaya.com
खेल- खिलाड़ी
IPL 2020: कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 2 रनों से दी मात

नई दिल्ली। आईपीएल 2020 के 13वें सीजन का 24वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच शेख जाएद स्टेडियम अबु धाबी में खेल जा रहा है। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। पारी की शुरुआत करने उतरे राहुल त्रिपाठी अपने निजी 4 रन के स्कोर पर मोहम्मद शमी की शानदार गेंद पर बोल्ड को गए। इस तरह से केकेआर को पहला झटका लगा। इसके बाद नए बल्लेबाज नीतीश राणा और शुभम गिल के बीच आपसी तालमेल के कारण 14 रन के स्कोर पर कोलकाता को दूसरा झटका लगा। नीतीश राणा 2 रन बनाकर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।
शुभम गिल ने इयान मॉर्गन के साथ पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। इयान मॉर्गन 24 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शकर बनें। वहीं शुभम गिल 47 गेंदों में 57 रन बनाकर रन आउट हुए।
यह भी पढ़ें: IPL 2020: कोलकाता ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का लिया निर्णय, जानें प्लेइंग 11 टीम
कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक तूफानी अर्धशतक बनाया। उन्होंने 29 गेंद पर 58 रन बनाकर रन आउट हुए। इस तरह से केकेआर ने 6 विकेट पर 164 रन बनाकर पंजाब को 165 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला।
बता दे कि पंजाब ने चोटिल शेल्डन कॉटरेल की क्रिस जॉर्डन को शामिल किया है। वहीं केकेआर ने शिवम मावी के स्थान पर प्रसिद्ध को मौका दिया है।
टीमें: केकेआर- दिनेश कार्तिक (कप्तान, विकेटकीपर),राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती।
पंजाब- केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, मनदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और मुजीब उर रहमान।http://www.satyodaya.com